क्षेत्रीय केंद्र से प्रमाण पत्र हासिल करें (IGNOU 38th Convocation)
ऐसे सभी कैंडिडेट्स जिन्होंने 2023 सत्र की परीक्षा में और जून 2024 सत्र की परीक्षा में अपना कोर्स पूरा कर लिया है, वे 38वें दीक्षांत समारोह का हिस्सा बन सकते हैं। स्टूडेंट्स अपने क्षेत्रीय केंद्र से प्रमाण पत्र हासिल कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा। इस फॉर्म में अपना वर्तमान एड्रेस डालें। इसी एड्रेस पर आप अपनी डिग्री/डिप्लोमा/प्रमाणपत्र प्राप्त करें। आवेदन शुल्क
प्रोग्राम के हिसाब से सभी कोर्सेज के लिए आवेदन शुल्क अलग अलग है। आवेदन शुल्क का भुगतान छात्र किसी भी बैंक के डेबिट/क्रेडिट कार्ड (मास्टर/वीजा/रुपे) या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन मोड कर सकते हैं। आवेदन शुल्क संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन (IGNOU 38th Convocation Registration)
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- अब इंस्ट्रक्शन पढ़ें और न्यू स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें
- रजिस्ट्रेशन कंपलीट करके लॉगिन करें
- सभी जरूरी दस्तावेज जमा करें और जरूरत पड़ने पर आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- फॉर्म जमा करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें
शुल्क जमा करने के बाद भी आमंत्रित नहीं किए जाने पर क्या करें?
यदि किसी कैंडिडेट को दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित नहीं किया जाता है या आवेदन शुल्क जमा करने के बाद भी दीक्षांत समारोह में शामिल नहीं हो पाते हैं तो उन्हें डिग्री दीक्षांत समारोह के बाद डाक द्वारा भेज दिया जाएगा। वहीं अगर किसी कारणवश दीक्षांत समारोह कैंडिडेट के क्षेत्रीय केंद्र में आयोजित नहीं किया जाता है तो वे किसी अन्य नजदीकी क्षेत्रीय केंद्र में दीक्षांत समारोह में शामिल हो सकते हैं।