केजरीवाल ने किया पलटवार
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा शनिवार को झुग्गीवालों को लेकर दिए गए बयान पर रविवार को पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने शनिवार को झुग्गी वालों को लेकर झूठ बोला था। उन्होंने आगे कहा कि चुनाव के बाद बीजेपी ने झुग्गियों को तोड़ने का प्लान बनाया है।
अमित शाह पर लगाया आरोप
दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा, “बीजेपी को झुग्गी वालों से प्यार नहीं है। उन्हें झुग्गीवालों की जमीन से प्यार है।” उन्होंने कहा कि शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुझे चुन चुन कर गाली दी थी। मुझे अमित शाह से कोई द्वेष नहीं है मैं राजनीति में सम्मान के लिए नहीं, जनता की सेवा के लिए आया हूं।
11 साल में 4700 मकान
बीजेपी की सरकार ने 11 साल में 4700 मकान बनाए हैं। इस रफ्तार से 4 लाख झुग्गी को मकान बनाने में 1 हजार साल लग जाएंगे। ये अगले 5 साल में एक-एक झुग्गी दिल्ली में तोड़ देंगें. लोगों को सड़क पर ले आएंगें।
5 फरवरी को होंगे चुनाव
दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को एक ही चरण में होंगे और मतों की गिनती 8 फरवरी को होगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी है। नामांकन की जांच की तारीख 18 जनवरी है। जबकि उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 20 जनवरी है। दिल्ली में लगातार 15 साल तक सत्ता में रही कांग्रेस को पिछले दो विधानसभा चुनावों में झटका लगा है और वह एक भी सीट जीतने में नाकाम रही है। इसके विपरीत, आप ने 2020 के विधानसभा चुनावों में 70 में से 62 सीटें जीतकर अपना दबदबा बनाया, जबकि भाजपा को केवल आठ सीटें मिलीं।