इंदौर के पार्षद कमलेश कालरा के घर पर हमला करने के केस में शनिवार को नाटकीय तेजी आई। प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी के हस्ताक्षर से जारी पत्र में एमआईसी मेंबर जीतू यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। पत्र में लिखा है कि जीतू यादव द्वारा पार्टी के ही पार्षद से विवाद व उसके बाद घटित अशोभनीय कृत्य से पार्टी की छवि धूमिल हुई। यह अनुशासनहीनता के दायरे में आता है।
यह भी पढ़ें: एमपी में बीजेपी के दबंग नेता को किया निष्कासित, प्रदेशाध्यक्ष ने 6 साल के लिए बाहर निकाला एमआइसी से भी किया बाहरइससे पहले कार्रवाई की भनक लगते ही जीतू यादव ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के नाम पत्र लिख अपना इस्तीफा वायरल करा दिया था। पार्टी के बाद यादव को इंदौर नगर निगम एमआईसी से भी बाहर कर दिया गया है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आदेश जारी किया कि वर्तमान घटनाक्रम को देखते हुए मप्र पालिका निगम अधिनियम 1956 की धारा 37 के प्रावधानों में यादव को मेयर इन काउंसिल की सदस्यता से मुक्त किया जाता है।
दो नंबरी भाजपा नेता हुए बेनकाब
पार्षद कमलेश कालरा के घर पर हमले की घटना के बाद दो नंबरी भाजपा नेता जीतू यादव को बचाने में लगे थे। पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को साधारण घटना बताकर गुमराह करने के लिए ज्ञापन दिलाया। बाद में वीडियो वायरल हुआ तो हकीकत सामने आ गई। डॉ. यादव ने पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इस खेल में दो नंबरी बेनकाब हो गए।
यह भी पढ़ें: एमपी में खत्म हुआ रजिस्ट्री का फर्जीवाड़ा, दो लोगों को नहीं बेच सकेंगे जमीन, मकान या प्लॉट पुलिस ने शुरुआत में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बाद में आरोपी नितिन व दीपक को भी गिरफ्तार किया गया। एडिशनल डीसीपी आनंद यादव के मुताबिक, नितिन व दीपक ही घटनाक्रम के मुख्य आरोपी हैं, जिन्होंने आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल किया। हालांकि इसमें चीकू के शामिल होने की बात भी आई लेकिन पुलिस अभी कुछ नहीं कह रही है। छह आरोपियों को रिमांड पर नहीं लेने के मामले में पुलिस सवालों के घेरे में आई तो अब रविवार को आरोपी नितिन व दीपक को पेश कर रिमांड पर लेंगे।
पार्षद के घर पर बढ़ाई सुरक्षा, पुलिस बल तैनात
शनिवार को बदले घटनाक्रम के बाद पुलिस ने सिंधी कॉलोनी में रहने वाले पार्षद कमलेश कालरा के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है। एडिशनल डीसीपी आनंद कुमार यादव ने बताया, पार्षद कालरा के घर पर हमले के बाद पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना को लेकर कालरा का कहना है कि परिवार अब सदमे है। उन्होंने जीतू यादव को गिरफ्तार करने व आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।