scriptउत्तर प्रदेश पूर्वी क्षेत्र में केवल जियो ने जोड़े उपभोक्ता, इन कंपनियों को हुआ नुकसान: TRAI | Jio adds more users while Airtel vodafone loses its customers | Patrika News
लखनऊ

उत्तर प्रदेश पूर्वी क्षेत्र में केवल जियो ने जोड़े उपभोक्ता, इन कंपनियों को हुआ नुकसान: TRAI

रिलायंस जियो ने भले ही टैरिफ प्लान के रेट्स बढ़ा दिए हों, लेकिन अब भी वह उपभोक्ताओं की पहली पसंद है।

लखनऊNov 20, 2019 / 08:16 pm

Abhishek Gupta

Jio

Jio

लखनऊ. रिलायंस जियो ने भले ही टैरिफ प्लान्स के रेट्स बढ़ा दिए हों, लेकिन अब भी वह उपभोक्ताओं की पहली पसंद है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) द्वारा जारी की गई रोपोर्ट से इस बात की पुष्टि होती है। ट्राई की सितम्बर 2019 की नई रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश पूर्वी क्षेत्र में केवल जियो ने ही बीते सितम्बर महीने में उपभोक्ता जोड़े हैंI तो वहीं अन्य बड़ी टेलीकॉम कंपनियां जैसे एयरटेल, वोडा-आईडिया और बीएसएनएल ने उपभोक्ता खोये हैंI इसी के साथ जिओ एक बार फिर टेलीकॉम इंडस्ट्री में खुद को मार्केट लीटर के रूप में स्थापित करती दिख रही है। विस्तृत नेटवर्क और किफायती प्लान्स की वजह से जियो ने पूर्वी यूपी में सितम्बर 2019 में 626417 ग्राहक जोड़े हैं I
अगर यूपी अन्य कंपनियों की बात करें तो टेलीकॉम क्षेत्र की दिग्गज कंपनी, एयरटेल ने इसी अवधि में सबसे ज़्यादा ग्राहक खोये हैं I जहाँ एयरटेल ने 220621 उपभोक्ता खोये, वहीँ दूसरी बड़ी कंपनी वोडा-आईडिया ने 206053 उपभोक्ता खोये हैं I सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर बीएसएनएल ने भी इसी अवधि में 12832 उपभोक्ता खोये हैंI
पूरे देश में भी जियो फायदे में-
ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार पूरे देश में भी केवल जियो ने सितम्बर 2019 में सबसे ज्यादा(लगभग 69.83 लाख) उपभोक्ता जोड़े हैं I तो वहीं जहां सितंबर में वोडा-आईडिया ने 25.7 लाखतो एयरटेल ने केवल 23.8 लाख उपभोक्ता पूरे देश में खोये हैंI

Hindi News / Lucknow / उत्तर प्रदेश पूर्वी क्षेत्र में केवल जियो ने जोड़े उपभोक्ता, इन कंपनियों को हुआ नुकसान: TRAI

ट्रेंडिंग वीडियो