मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 18 वर्ष पार सभी लोगों को कोविड टीकाकरण की सुविधा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि बेहतर कोविड प्रबंधन के साथ-साथ व्यापक टीकाकरण कोरोना को परास्त करने में महत्पूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार अपने संसाधनों से टीकाकरण कार्यक्रम को आगे बढ़ाएगी। इस संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि टीकाकरण अभियान को व्यापक स्तर पर संचालित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की योजना बनाकर कार्य करना होगा। सर्वप्रथम वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ाने होंगे साथ ही 18 वर्ष तक की उम्र के लोगों को डेटा बेस भी तैयार करना होगा। टीके की आपूर्ति न बाधित हो इसके लिए उत्पादकों से लगातार संपर्क में रहना होगा। साथ ही टीके का भंडारण और इसके परिवहन की उचित व्यवस्था करनी होगी।
प्रभारी मंत्रियों को जिम्मेदारीमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभारी मंत्रियों को अपने-अपने जिले में स्थानीय प्रशासन का मार्गदर्शन करने का निर्देश दिया है। उनको जिम्मेदारी दी गई है कि प्रत्येक जिले में कोविड बेड की संख्या दोगुनी करने पर फोकस करें। साथ ही ऑक्सीजन व रेमडेसिविर सहित सभी जीवन रक्षक दवाओं की सुचारू उपलब्धता सुनिश्चित करें। एम्बुलेंस संचालन और इंट्रीग्रेटेड कमांड सेंटर की स्थिति पर नजर रखने के अलावा कोविड से बचाव के लिए जागरूकता, क्वारंटीन सेंटर का संचालन आदि की भी व्यवस्था की मॉनिटरिंग करते रहें।