scriptअब अतीक अहमद की बारी, सीबीआई ने कसा शिकंजा, इन जगहों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी | CBI raids Atique Ahmed offices and houses | Patrika News
लखनऊ

अब अतीक अहमद की बारी, सीबीआई ने कसा शिकंजा, इन जगहों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी

सीबीआई (CBI) ने बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद (Atique Ahmed) पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

लखनऊJul 17, 2019 / 03:34 pm

Abhishek Gupta

Atique Ahmed

Atique Ahmed

लखनऊ. अवैध खनन (Illegal Mining) मामले में गायत्री प्रसाद प्रजापति (Gayatri Prasad Prajapati) व चीनी मिल घोटाले (Sugar Mill Scam) में बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) के करीबियों के बाद अब सीबीआई (CBI) ने बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद (Atique Ahmed) पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अहमदबाद जेल में कैद चल रहे अतीक अहमद के लखनऊ व प्रयागराज समेत छह ठिकानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी एक व्‍यापारी के अपहरण और उसे जेल में लाकर प्रताड़ित करने व उसकी प्रापर्टी हथियाने की घटना की जांच से जुड़ी है। इसके चलते सीबीआई ने पूर्व सांसद व उनके सहयोगियों के लखनऊ और इलाहाबाद सहित 6 ठिकानों पर छापेमारी की है।
ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव का बड़ा फैसला, मुकदमों में फंसे आजम खां को लेकर किया ऐलान, बनाई 21 सदस्यीय कमेटी

छापेमारी के दौरान पीएसी तैनात-

सीबीआई द्वारा बुधवार सुबह ही पूर्व सांसद अतीक अहमद के छह ठिकानों पर छापेमारी के लिए पहुंच गई। छापेमारी के दौरान पीएसी को भी तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि सीबीआई अतीक के करीबी रेहान खान के घर भी पहुंची है। करीब पांच गाड़ियों में पीएसी, तीन गाड़ियों में आरएएफ के साथ कई स्थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है।
ये भी पढ़ें- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनते ही स्वतंत्र देव सिंह ने दिया पहला बयान, फिर सीएम समेत इन दिग्गजों ने कही बहुत बड़ी बात

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1151377379979341824?ref_src=twsrc%5Etfw
यह है मामला-
दरअसल देवरिया जेल में रहते हुए अतीक अहमद अपने गुर्गों के जरिए अपहरण व फिरौती जैसे अपराधों को अंजाम दे रहा था। बीते वर्ष 26 दिसंबर को लखनऊ के रियल एस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल का अतीक के गुर्गों ने अपहरण कर लिया था। उसे देवरिया जेल ले जाया गया जहां उसकी खूब पिटाई की गई व करोड़ों रुपए की प्रापर्टी जबरन अपने और करीबियों के नाम करा ली। जिसके बाद मामले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपी गई थी। सीबीआई ने कई बार देवरिया जेल जाकर कैदियों, बंदीरक्षकों और जेल अधिकारियों से पूछताछ की।
ये भी पढ़ें- भाजपा नेता के घर मिला गोल्ड मेडेलिस्ट राष्ट्रीय स्तर के पहलवान का शव, सीएम योगी से मिलकर की थी यह मांग, मचा हड़कंप

होटलों को बना रखा था ठिकाना

सूत्रों ने बताया कि अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि अप्रैल 2017 से देवरिया जेल में आने के बाद अतीक के तमाम गुर्गे और करीबियों ने भी अलग-अलग होटलों में ठिकाना बना रखा था। उनके जरिए कई बड़े कारोबारियों को देवरिया जेल में बुलाया जाता था और उनसे रंगदारी वसूली जाती थी।

Hindi News / Lucknow / अब अतीक अहमद की बारी, सीबीआई ने कसा शिकंजा, इन जगहों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी

ट्रेंडिंग वीडियो