यह भी पढ़ें – Arcelormittal ने standard chartered के दावे का किया खंडन, कहा- हम Essar Steel को 42 हजार करोड़ रुपए नकदी में दे रहे
टाटा मोटर्स और टाटा स्टील पर सबसे अधिक कर्ज
टाटा समूह पर इतने बड़े कर्ज की सबसे बड़ी वजह जैगुआर लैंड रोवर का प्रदर्शन रहा है। इस कंपनी के कर्ज में भारी बढ़ोतरी का एक कारण यह भी रहा कि कंपनी बड़े स्तर पर अपने कारोबार में कई तरह के व्यापाक बदलाव करने की तैयारी में रही। कंपनी के लिए यह स्थिति तब और खराब हो गई जब हाल ही में यूरोप में एक स्टील की डील भी फेल हो गई। टाटा स्टील और टाटा मोटर्स पर कुल मिलाकर करीब 27 अरब डॉलर का कर्ज था, जो कि टाटा की सभी 18 कंपनियों पर कुल कर्ज का आधा हिस्सा है। इसमें मार्च 2018 तक टाटा स्टील बीएसएल लिमिटेड और टाटा टेलिसर्विसेज महाराष्ट्र पर 9 अरब डॉलर का कर्ज शामिल नहीं है।
यह भी पढ़ें – आईएलएंडएफएस मामला: ‘रेड’ कंपनियों की संख्या बढ़कर 82 हुई, ‘ग्रीन’ कंपनिया हुईं 55
सरकार के कठोर कदम ने कई दिग्गज कंपनियों के लिए खड़ी की परेशानी
इस मामले से जुड़े एक जानकार का कहना है कि लंबी अवधि को देखते हुए टाटा समूह को अब कठोर फैसले लेने होंगे। फिलहाल के लिए तो सबसे अधिक परेशानी टाटा मोटर्स और टाटा स्टील के कारोबार पर है। इन दोनों ईकाईयों ने करीब 151 साल पुरानी टाटा कंपनी के लिए परेशानी खड़ी कर दिया आपको बता दें कि करीब दशक भर पहले ही इस कंपनी ने कई विदेशी कंपनियों का अधिग्रहण किया था। सरकार द्वारा फंसे कर्ज को लेकर उठाए गए कदम के बाद देश की कई दिग्गज कंपनियों पर लगातार कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है।
2007 में टाटा ने जैगुआर लैंड रोवर को खरीदा था
साल 2007 में टाटा समूह ने फोर्ड मोटर कॉरपोरेशन और स्टीलमेकर कोकर ग्रुप से जैगुआर लैंड रोवर को 12.9 अरब डॉलर में खरीदा था। टाटा का यह डील किसी भी भारतीय कंपनियों द्वारा किए गए सबसे बड़े अधिग्रहण में से एक है। यूरोप में ब्रेग्जिट पर अनिश्चित्तता और जैव-ईंधन की गाडिय़ों की तरफ बढ़त रुचि ने यूरोपिया बाजार में टाटा के कारोबार बुरी तरह प्रभावित करना शुरू कर दिया।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.