scriptHome guard का वेतन UP police के सिपाही के बराबर, खुशी का ठिकाना नहीं, देखे वीडियो | Home guard salary equal to UP police constable latest news | Patrika News
कासगंज

Home guard का वेतन UP police के सिपाही के बराबर, खुशी का ठिकाना नहीं, देखे वीडियो

-Supreme court का आदेश आने के बाद प्रदेश भर के होमगार्डों में खुशी-500 रुपये के स्थान पर 800 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे, संविदाकर्मी माने जाएंगे

कासगंजJul 31, 2019 / 07:22 pm

धीरेंद्र यादव

Home guard

Home guard

कासगंज। सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद प्रदेश भर के होमगार्डों में खुशी की लहर है। उब उन्हें 500 रुपये न मिल कर 800 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मिलेंगे। आपको बता दें कि काफी लंबे समय से यूपी के होमगार्ड यूपी पुलिस के कांस्टेबल के समक्ष वेतन की मांग कर रहे थे। उच्चतम न्यायालय ने होमगार्डों की मांग को उचित ठहराते हुए उन्हें कांस्टेबल के समक्ष वेतन देने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा कि इन्हें केवल मानदेय ही मिलेगा और ये संविदा कर्मी ही कहलाये जाएंगे।
ये भी पढ़ें – National medical council bill पास होने के बाद नर्स और कम्पाउंडर करेंगे इलाज

आर्थिक स्थित सुधरेगी
खुशी जाहिर कर रहे होमगार्ड राज बहादुर सिंह यादव और अनीता यादव ने बताया कि पहले भी अच्छी तरह अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उनके परिवार में खुशी की लहर है। बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला सकेंगे और आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा।
ये भी पढ़ें – NMC Bill को लेकर जानिये क्यों की डॉक्टर्स ने हड़ताल, सुप्रीम कोर्ट जाने का लिया गया निर्णय

जिला कमांडेंट अजय चौहान ने क्या कहा
होमगार्ड जिला कमांडेंट अजय चौहान ने बताया कि होमागार्ड का संगठन काफी समय से मांग कर रहा। अब सुप्रीम कोर्ट ने मांग को पूरा दिया। इससे आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा।

Hindi News / Kasganj / Home guard का वेतन UP police के सिपाही के बराबर, खुशी का ठिकाना नहीं, देखे वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो