पुलिस प्रशासन पर उठा सवाल
घटना के बाद पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं। जब ये शख्स वीडियो बना रहे थे तब कोई पुलिस का सिपाही गुजरा और ना ही उसे पुलिस के बैरियर स्टॉपर के पास कोई सिपाही मौजूद था, जो इन्हें रील बनाने से रोके। ये देखने के बाद लोग सवाल कर रहे हैं कि कोई भी व्यक्ति सड़क के बीच ये सब कैसे कर सकता है। Bahraich: बैखलाए लंगडे भेड़िए का 11 साल के बच्चे पर हमला, गले में गड़ा दिए दांत, चीख से जागे लोग
सड़क पर रील बनाना युवक को पड़ा महंगा
कासगंज एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया, ‘पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रील बना रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया है। शख्स का नाम मुकेश है, जो कासगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के बिलराम गेट काका ही रहने वाला है। युवक रोड पर रील बनाने के लिए न्यू सेन्स क्रिएट कर रहा था, इसलिए हमने युवक को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया है।’