scriptसड़क के बीच पड़ी थी लाश, अचानक से उठ खड़ा हुआ मुर्दा, देखकर दंग रह गए लोग | Man made reel of dying himself in middle of the road video went viral on social media | Patrika News
कासगंज

सड़क के बीच पड़ी थी लाश, अचानक से उठ खड़ा हुआ मुर्दा, देखकर दंग रह गए लोग

उत्तर प्रदेश के कासगंज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां सड़क के बीच एक शख्स कफन डाल कर सो गया बाद में जो हुआ उसे देखने के बाद लोग दंग रह गए।

कासगंजOct 29, 2024 / 05:34 pm

Swati Tiwari

उत्तर प्रदेश के कासगंज में युवक अपनी मौत का नाटक कर बीच सड़क पर अपने उपर कफन डाल कर सो गया, इसके बाद मुर्दा अचानक से उठ खड़ा हुआ। ये देखने के बाद वहां पर खड़े लोग हैरान रह गए। ये पूरा मामला कासगंज की सदर कोतवाली क्षेत्र के राज कोल्ड स्टोर चौराहे का है, जहां एक युवक ने यातायात नियमों को ताक पर रखते हुए पुलिस के बैरियर स्टॉप पर को बीच सड़क पर रील बना रहा था। ये रील युवक के लिए काफी महंगा पड़ गया। 

पुलिस प्रशासन पर उठा सवाल

घटना के बाद पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं। जब ये शख्स वीडियो बना रहे थे तब कोई पुलिस का सिपाही गुजरा और ना ही उसे पुलिस के बैरियर स्टॉपर के पास कोई सिपाही मौजूद था, जो इन्हें रील बनाने से रोके। ये देखने के बाद लोग सवाल कर रहे हैं कि कोई भी व्यक्ति सड़क के बीच ये सब कैसे कर सकता है। 
यह भी पढ़ें

Bahraich: बैखलाए लंगडे भेड़िए का 11 साल के बच्चे पर हमला, गले में गड़ा दिए दांत, चीख से जागे लोग

सड़क पर रील बनाना युवक को पड़ा महंगा

कासगंज एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया, ‘पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रील बना रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया है। शख्स का नाम मुकेश है, जो कासगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के बिलराम गेट काका ही रहने वाला है। युवक रोड पर रील बनाने के लिए न्यू सेन्स क्रिएट कर रहा था, इसलिए हमने युवक को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया है।’

Hindi News / Kasganj / सड़क के बीच पड़ी थी लाश, अचानक से उठ खड़ा हुआ मुर्दा, देखकर दंग रह गए लोग

ट्रेंडिंग वीडियो