प्रयागराज पहुंचे राजनाथ सिंह
मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने बमरौली एयरपोर्ट पर राजनाथ सिंह का स्वागत किया। इसके बाद राजनाथ सिंह महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंचे, जहां वे साधु-संतों से मुलाकात करेंगे और सेना के अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।
रक्षा मंत्री ने की पूजा अर्चना
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान किया, प्रार्थना की और गंगा आरती में हिस्सा लिया। इस अवसर पर भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी सहित पार्टी के अन्य नेता भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं का विशेष महत्व दर्शाया गया।
राजनाथ सिंह ने क्या कहा ?
संगम स्नान के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि मैं इसे अपना सौभाग्य मानता हूं कि भगवान ने मुझे यह अवसर दिया है। आज संगम में स्नान करके मैं बहुत तृप्त महसूस कर रहा हूं। यह पर्व भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म की आध्यात्मिक अनुभूति का पर्व है जो प्राचीन वैदिक खगोलीय घटना पर आधारित है।
सीएम योगी को दी बधाई
राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि यह सनातन धर्म के आध्यात्मिक, वैज्ञानिक पहलू के साथ-साथ सामाजिक समरसता का गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम है। विश्व की सबसे बड़ी जनसभा का कुशलतापूर्वक संचालन करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बधाई के पात्र हैं। मैं इसके लिए उन्हें हृदय से बधाई देता हूं। राजनाथ सिंह के पहुंचे से पहले आर्मी एक्टिव
राजनाथ सिंह के आगमन से पहले आर्मी ने किला घाट का पूरा नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया था। स्निफर डॉग्स और बम स्क्वाड की मदद से सुरक्षा जांच की गई। राजनाथ साधु-संतों से मुलाकात करेंगे और सेना के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। देर रात शहर और महाकुंभ क्षेत्र में आर्मी और पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें 18 संदिग्ध लोग पकड़े गए। इनमें से कुछ के पास आधार कार्ड नहीं था, जबकि कई को चोरी के संदेह में हिरासत में लिया गया।