scriptकरौली में रोशनी से नहाई, भजनों से गूंजी अंजनी की पहाड़ी | Blessed with light in Karauli, Anjani hill echoed with hymns | Patrika News
करौली

करौली में रोशनी से नहाई, भजनों से गूंजी अंजनी की पहाड़ी

करौली. रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाता और फूलों से महकता माता का मंदिर। हजारों भक्तों की भीड़ से अटी पहाड़ी के बीच गूंजती भजनों की स्वर लहरियां में गोते लगाते श्रद्धालु। मौका था जिला मुख्यालय के समीपवर्ती पहाड़ी पर स्थित अंजनी माता के मंदिर पर जादौन सेवा समिति हैदराबाद की ओर से आयोजित देवी मां के जागरण कार्यक्रम का।

करौलीOct 09, 2019 / 01:01 am

Dinesh sharma

करौली में रोशनी से नहाई, भजनों से गूंजी अंजनी की पहाड़ी

करौली में रोशनी से नहाई, भजनों से गूंजी अंजनी की पहाड़ी

करौली. रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाता और फूलों से महकता माता का मंदिर। हजारों भक्तों की भीड़ से अटी पहाड़ी के बीच गूंजती भजनों की स्वर लहरियां में गोते लगाते श्रद्धालु। मौका था जिला मुख्यालय के समीपवर्ती पहाड़ी पर स्थित अंजनी माता के मंदिर पर जादौन सेवा समिति हैदराबाद की ओर से आयोजित देवी मां के जागरण कार्यक्रम का।
कार्यक्रम का शुभारंभ चैनपुर ब्रहृऋषि आश्रम के संत भगवानदास ने अंजनी माता की पूजा के साथ की। इसी क्रम में माता की अखण्ड ज्योति प्रज्वलित की गई। इसके बाद नरेश राघव एण्ड पार्टी के कलाकारों ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी। कलाकारों ने रातभर देवी मां की भेंट और लांगुरियां गीतों से प्रस्तुति से समां बांध दिया।
उल्लास के बीच श्रोता भजनों पर झूमते रहे। गायक कलाकार नरेश राघव ने भवानी तेरी ज्योति जले…, यहां पर मैं हारा कहां जांऊ सरकार…भजनों के साथ मैं पूजूं अंजनी धाम…लांगुरिया गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी क्रम में राघव ने पाकिस्तान को लेकर देश पर दाग नहीं लगने देंगे, हम धुंआ ही धुंआ कर देंगे पाकिस्तान में गीत प्रस्तुत कर उपस्थितजनों को देशभक्ति में डूबा दिया।
कलाकार प्रियंका चौधरी ने दरबार तेरा दरबारों में खास अहमियत रखता है….भजन प्रस्तुत करने के साथ लांगुरिया गीतों की प्रस्तुति दी। कलाकार टिंकल बना ने भी लांगुरिया गीत, माता की भेंट, सुरभि शर्मा ने कैलामाता, खाटू श्यामजी के भजनों की प्रस्तुति दी। इसके बाद तारामति की कथा के प्रसंग का भी वर्णन किया।
तड़के तक चले कार्यक्रम में श्रद्धालु भक्ति के उल्लास में डूबे रहे। इस बीच कलाकारों ने शिव-पार्वती के वेश में नृत्य की प्रस्तुति दी। मंच संचालन जितेन्द्र सिंह पत्रकार ने किया। कार्यक्रम में समिति के हेमराज सिंह जादौन, योगेन्द्र सिंह, सुरेश सिंह, निर्भय सिंह, अशोक सिंह, विष्णु सिंह, रामजी सिंह, कैलाश सिंह, जितेन्द्र सिंह, गजेन्द्र सिंह जादौन सहित काफी श्रद्धालु मौजूद थे।

Hindi News / Karauli / करौली में रोशनी से नहाई, भजनों से गूंजी अंजनी की पहाड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो