उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के मंगलपुर रिटायरमेंट के बाद रामनाथ पुराना वेतन निकलवाने के लिए अपर जिला सहकारी अधिकारी कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे। अपर जिला सहकारी अधिकारी हरिभान ने रामनाथ पुराना वेतन निकलवाने के लिए रिश्वत ली। मामला सामना आने के बाद जिलाधिकारी ने इसे स्वत: संज्ञान में लिया। सहायक आयुक्त और सहायक निबंधक सहकारिता को जांच के निर्देश दिए। जांच टीम की पूछताछ में पीड़ित रामनाथ ने बताया कि उससे रिश्वत ली गई है। इस संबंध में उसने एक शपथ पत्र भी दिया है।
शासन ने किया निलंबित
जांच टीम ने जांच रिपोर्ट डीएम को सौंप दी। कार्रवाई की संस्तुति करते हुए जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी गई। शासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए अपर जिला सहकारी अधिकारी हरिभान को निलंबित कर दिया। उनके ऊपर मुकदमा दर्ज करने का भी आदेश दिया है। मंगलपुर इंस्पेक्टर संजय कुमार के अनुसार आरोपी सहायक आयुक्त और सहायक निबंधक सहकारिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।