scriptMahaKumbh snan: 20 जनवरी दोपहर तक 30 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी | MahaKumbh snan: By the afternoon of 20 January, 30 lakh devotees took a dip in the confluence | Patrika News
प्रयागराज

MahaKumbh snan: 20 जनवरी दोपहर तक 30 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी

Mahakumbh snan Prayagraj: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं के भीड़ लगातार बढ़ रही है। सुबह से लेकर शाम तक लाखों की संख्या में श्रद्धालु संगम स्नान कर रहे हैं। 20 जनवरी सोमवार को दोपहर 11:30 बजे तक 30 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया।

प्रयागराजJan 20, 2025 / 11:31 am

Krishna Rai

MahaKumbh snan: 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ के महापर्व में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु संगम पहुंचकर स्नान कर रहे हैं। प्रयागराज का हर दिन किसी प्रमुख तिथि या त्योहार की तरह नजर आ रहा है। 20 जनवरी को भी सुबह से ही लोगों का प्रयागराज आगमन जारी रहा। चारों तरफ से श्रद्धालु प्रयागराज संगम क्षेत्र में आते रहे। वही मेला प्रशासन के आंकड़े के अनुसार दोपहर 11:30 तक लगभग 30 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई थी। जिसमें 20 लाख बाहर से आए श्रद्धालु और 10 लाख कल्पवासी शामिल हैं। हर घाटों पर श्रद्धालुओं के सुरक्षा और सुविधा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

संबंधित खबरें

रास्ते से लेकर स्नान तक दुरुस्त है व्यवस्था
महाकुंभ में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का खास ख्याल रखा गया है। सड़क से लेकर गंगा घाट तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। लोगों को आवागमन में भी इसके लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

Hindi News / Prayagraj / MahaKumbh snan: 20 जनवरी दोपहर तक 30 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी

ट्रेंडिंग वीडियो