scriptराजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को सीने में दर्द की शिकायत, अस्पताल में भर्ती | rajasthan assembly speaker vasudev devnani got heart attack in patna update | Patrika News
जयपुर

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को सीने में दर्द की शिकायत, अस्पताल में भर्ती

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को पटना में बिगड़ी तबियत, अस्पताल में भर्ती कराया, सेहत में सुधार के बाद राजस्थान के स्टेट प्लेन से लौटेंगे जयपुर

जयपुरJan 20, 2025 / 04:21 pm

pushpendra shekhawat

vasudev devnani
जयपुर. राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को पटना में सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती किया गया है। हालांकि दिल से जुड़ी जांचे सामान्य बताई जा रही है।

सूत्रों ने बताया कि देवनानी में सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी ईसीजी और दिल से जुड़ी अन्य जांचे की गई। यह जांचे सामान्य आई है। ऐसे में डॉक्टर्स यह जानने में लगे हैं कि देवनानी के सीने में दर्द का क्या कारण रहा। पटना के डॉक्टर के जयपुर के एसएमएस अस्पताल से डॉक्टरों से संपर्क में है।
गौरतलब है कि पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए देवनानी पटना गए हुए थे। जानकारी के अनुसार अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन की बैठक में भाग ले रहे थे। इसी दौरान उनके सीने में दर्द उठा। सूत्रों के अनुसार सुबह से ही उनकी तबियत कुछ खराब थी। उन्हें पहले भी ब्लड प्रेशर की शिकायत रही है।

एसएमएस से टीम रवाना

देवनानी की तबियत की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल से डॉक्टरों की मेडिकल टीम को पटना के लिए रवाना कर दिया गया है। देवनानी को सेहत में सुधार के बाद आज ही जयपुर लाए जाने की चर्चा है। देवनानी को स्टेट प्लेन से जयपुर लाया जाएगा। सूचना मिलते ही उन्हें लेने के लिए स्टेट प्लेन पटना रवाना कर दिया गया है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को सीने में दर्द की शिकायत, अस्पताल में भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो