scriptमाखन चोर भगवान ‘श्री कृष्ण’ के आने का इंतजार, झांकियां सजकर तैयार | Celebrated krishna janmashtami in jaunpur | Patrika News
जौनपुर

माखन चोर भगवान ‘श्री कृष्ण’ के आने का इंतजार, झांकियां सजकर तैयार

जन्माष्टमी पर भक्तिमय हुआ वातावरण

जौनपुरAug 25, 2016 / 07:59 am

 Janmashtmi Images

Janmashtmi Images

जौनपुर. जनपद में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर अनेक स्थानों पर भव्य झांकियां सजायी जा रही हैं। शहर के पुलिस लाइन, जिला कारागार, पांच शिवाला, गोकुल घाट, बारी नाथ मठ उर्दूबाजार,हनुमान घाट के मन्दिर, मां शारदा मन्दिर परमानतपुर सहित विभिन्न मन्दिर¨तथा मकानों व प्रतिष्ठानों पर श्री कृष्ण के जीवन के पर आधारित झांकियां सजा गई हैं।


उत्साही बच्चे घर तथा दुकानों में झांकी सजाने में व्यस्त देखे जा रहे हैं। अब तो पण्डालों में प्रतिमायें भी स्थापित की जाने लगी हैं। श्री कृष्ण की प्रतिमायें लेकर लोग रवाना हुए। तहसील व ब्लॉक क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर जन्माष्टमी मनाने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। जन्माष्टमी के अवसर पर मन्दिरों को सजाया जा रहा है। कीर्तन मण्डलियां भी अपनी तैयारियां जोरों पर कर रही हैं।


janmashtmi celebration




श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व के आगमन के साथ ही सामाजिक परिवेश भक्ति भावनापूर्ण हो गया है और श्रद्धालुजन पर्व की तैयारी तथा अवसर¨चित झांकी सज्जा में लीन हैं। नगर तथा जनपद के तमाम कस्बों, बाजारों और ग्रामीणांचलों में पर्व पर लोगों में चतुर्दिक हर्षोल्लास है। खिलौने, झालर, भगवान कृष्ण की लीलाअों से सम्बन्धित चित्रों, बुरादा, पतंगी कागज आदि से झांकी को सुन्दर रूप दिया गया है।


इस अवसर¨पर पूजन सामग्रियों, फल आदि की बाजारों में बिक्री तेज है। इस पावन अवसर पर कई क्षेत्रों में वातावरण श्रीकृष्णमय हो गया है। बाजारों तथा चौराहों पर झांकी की सजावट को लेकर श्रद्धालुअों में उत्साह देखा जा रहा है। केशवपुर ग्राम स्थित हनुमान मंदिर पर श्रद्धालु भक्तजन द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी की आकर्षक झांकी तैयार कर ली गयी है। मुस्तफ्फाबाद ग्राम स्थित रामजानकी मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की सुन्दर झांकी सजायी गयी है जहां कृष्ण जन्म पर भजन पूजन के मन¨रम कार्यक्रम सम्पन्न होंगे।


Hindi News / Jaunpur / माखन चोर भगवान ‘श्री कृष्ण’ के आने का इंतजार, झांकियां सजकर तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो