अपनी बेटी के नवजात को बेचा
नवजात का तीन लाख में सौदा करने के बाद नानी को सिर्फ एक लाख 70 हजार रुपये ही दिए गए. बाकी रुपये आशा और अन्य आरोपी महिलाओं ने आपस में बांट लिए। डिलीवरी के बाद कविता ने जब अपने बेटे के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उसकी तबीयत खराब होने की वजह से उसे दूसरे हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। इसके बाद आरोपी मां ने घर जाकर बताया कि उसका बच्चा बहुत बीमार था, इसी वजह से उसकी मौत हो गई। बेटी ने बताया सच
कविता ने अपने बच्चे के शव के बारे में पूछा और उसके पास ले जाने की जिद करने लगी। महिला के जिद करने पर उसकी मां ने बताया कि उसने बच्चे को पश्चिम बंगाल में रहने वाले एक शख्स को तीन लाख रुपए में बेच दिया है, जिसमें से उसे 1 लाख 70 हजार रुपए मिले हैं। बाकी रुपए अन्य महिलाओं ने आपस में बांट लिए। ये जानने के बाद महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई। कविता ने लालपुर पुलिस थाने पहुंची और आप बीती बताई।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले पर त्वरित कार्रवाई की और सूचना मिलने पर हावड़ा, बंगाल पहुंची। पुलिस ने ओम कुमार गुप्ता और उनकी पत्नी पूनम के घर से नवजात बच्चे को बरामद कर लिया। इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 2 लाख 59 हजार रुपए भी बरामद किए हैं। पुलिस ने अभी मामले की और जांच की बात कही है।