scriptकम वोल्टेज की समस्या से परेशानी, किसानों ने दिया धरना | Patrika News
जैसलमेर

कम वोल्टेज की समस्या से परेशानी, किसानों ने दिया धरना

नाचना क्षेत्र के दिधू गांव के पास लैंको से कम वोल्टेज की कई दिनों से समस्या के चलते शुक्रवार को किसानों का गुस्सा फूटा किसानों ने सुबह लेंको कंपनी के आगे धरना प्रदर्शन किया।

जैसलमेरNov 15, 2024 / 07:57 pm

Deepak Vyas

jsm news
नाचना क्षेत्र के दिधू गांव के पास लैंको से कम वोल्टेज की कई दिनों से समस्या के चलते शुक्रवार को किसानों का गुस्सा फूटा किसानों ने सुबह लेंको कंपनी के आगे धरना प्रदर्शन किया। कृषि कनेक्शन में कम वोल्टेज की समस्या से किसान कई दिनों से परेशान हो रहे थे। किसानों के धरने के चलते दो दर्जन से अधिक गांव में शुक्रवार को चार घंटे से अधिक बिजली गुल रही। किसान ओमसिंह आसकंद्रा ने बताया कि कृषि कनेक्शन में कम वोल्टेज की समस्या कई दिनों से आ रही है। हर सात मिनट में लाइट की ट्रिपिंग हो रही है। बार-बार लाइट की ट्रिपिंग और कम वोल्टेज की समस्या के कारण किसानों के खेतों में लगी मोटर व ट्रांसफार्मर जल रहे हैं। कम वोल्टेज की समस्या कई दिनों से चल रही है समस्या का समाधान नहीं होने पर शुक्रवार को किसानों का गुस्सा फूटा दिधू गांव के पास लैंको के आगे किसानों ने धरना दिया। विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता रावलसिंह धरना स्थल पर पहुंचे और किसानों से बात की, लेकिन किसानों ने कहा कि जब तक कम वोल्टेज की समस्या का समाधान नहीं होगा, तब तक धरना जारी रहेगा। इस मौके पर ओमसिंह, इंद्रजीतसिंह, जालमसिंह, उम्मेदसिंह, नरपतसिंह, उगमसिंह, भगवानसिंह, कानसिंह आदि उपस्थित थे।

Hindi News / Jaisalmer / कम वोल्टेज की समस्या से परेशानी, किसानों ने दिया धरना

ट्रेंडिंग वीडियो