600 किमी का सफर 1 माह 12 दिनों में पैदल पूरा
शुक्रवार को लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने के लिए गुजरात के अहमदाबाद और सुरेंद्रनगर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पिछले दो सप्ताह से पैदल चलते हुए करीब 600 किमी पैदल यात्रा कर रामदेवरा पहुंचे। शुक्रवार दोपहर को सभी श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन कर देश व प्रदेश में अमन, चैन और खुशहाली की कामना की। गुजरात के अहमदाबाद से आए आनंद भाई ने बताया कि यह उनकी 12वीं यात्रा है। पिछले 12 दिन से वे लगातार पैदल चले हैं। शुक्रवार को लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि स्थल पर पहुंचकर उन्होंने संघ के साथ बाबा रामदेव समाधि के दर्शन किए है। उन्होंने कहा कि 12 दिन की पैदल यात्रा में उन्हें किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं हुई । पोकरण व रामदेवरा रोड पर गुजरात के अहमदाबाद व सुरेंद्रनगर से पैदल आने वाले श्रद्धालुओं की शुक्रवार को पूरे दिन रेलमपेल लगी रही।