scriptकिसानों का धरना छठे दिन जारी, मुखर हो रहे विरोध के स्वर | Patrika News
जैसलमेर

किसानों का धरना छठे दिन जारी, मुखर हो रहे विरोध के स्वर

इंदिरा गांधी नहर के अंतिम छोर जीरो आरडी पर किसानों की ओर से सिंचाई पानी सहित अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है।

जैसलमेरDec 28, 2024 / 08:35 pm

Deepak Vyas

jsm news
इंदिरा गांधी नहर के अंतिम छोर जीरो आरडी पर किसानों की ओर से सिंचाई पानी सहित अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है। किसानों का धरना छठे दिन भी जारी रहा। छठे दिन धरना स्थल पर सैंकड़ों की संख्या में किसान पहुंचे। शनिवार को धरना स्थल पर प्रशासन व नहर विभाग के कोई भी अधिकारी वार्ता के लिए नहीं पहुंचे, जिससे किसानों में रोष देखने को मिला। किसान अपनी मांगों को लेकर धरना स्थल पर बैठे हुए हैं। छठे दिन धरना स्थल पर किसान नेता साहबान खां, कमलसिंह नरावत, लूम्बाराम, तनेरावसिंह, रहम तुल्ला भैया, भूरसिंह घंटियाली, कानाराम भील, भंवरलाल, शालूराम, प्रयागसिंह सांखला, आईदानराम, हुकमाराम मेघवाल, रामेश्वर विश्नोई, दोस्त अली सांवरा सहित अन्य मौजूद रहे।

Hindi News / Jaisalmer / किसानों का धरना छठे दिन जारी, मुखर हो रहे विरोध के स्वर

ट्रेंडिंग वीडियो