scriptSouth Korea Plane Crash: लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ प्लेन और बना आग का गोला, 179 लोगों की मौत और सिर्फ 2 ही बचे ज़िंदा | South Korea plane with 181 people on board crashes while landing, many casualties reported | Patrika News
विदेश

South Korea Plane Crash: लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ प्लेन और बना आग का गोला, 179 लोगों की मौत और सिर्फ 2 ही बचे ज़िंदा

Plane Crash In South Korea: साउथ कोरिया में आज एक प्लेन भीषण हादसे का शिकार हो गया। लैंडिंग के दौरान विमान क्रैश हो गया और आग का गोला बन गया।

नई दिल्लीDec 29, 2024 / 07:46 pm

Tanay Mishra

Plane crashes in South Korea while landing

Plane crashes in South Korea while landing

साउथ कोरिया (South Korea) में आज एक भीषण प्लेन क्रैश (Plane Crash) का मामला सामने आया है। जेजू एयर (Jeju Air) की फ्लाइट आज, रविवार, 29 दिसंबर को थाईलैंड (Thailand) के बैंकॉक (Bangkok) से साउथ कोरिया के मुआन (Muan) लौट रही थी। एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान विमान रनवे पर फिसल गया और उसकी एक फेंस से टक्कर हो गई। टक्कर होने की वजह से प्लेन न सिर्फ क्रैश हुआ, बल्कि उसमें धमाका भी हो गया।

179 लोगों की मौत

हादसे के समय विमान में 175 यात्री थे और 6 क्रू मेंबर्स। रिपोर्ट के अनुसार इस हादसे में 179 लोग मारे गए और सिर्फ 2 लोग ज़िंदा बचे। जानकारी के अनुसार ये 2 लोग क्रू मेंबर्स हैं, जो किसी तरह बच गए। अभी तक 177 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, लेकिन मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की संभावना बनी हुई है।


विमान बना आग का गोला

विमान की फेंस से टक्कर होते ही उसमें धमाका हो गया और फिर उसने आग पकड़ ली और वो आग का गोला बन गया, जिसकी फुटेज लोकल और इंटरनेशनल टीवी चैनल्स के साथ ही सोशल मीडिया पर भी प्रसारित की जा रही हैं। धमाके के बाद विमान के परखच्चे उड़ गए। काफी मशक्कत के बाद अब आग पर काबू पा लिया गया है, जिसकी जानकारी फायर डिपार्टमेंट ने दी।


यह भी पढ़ें

20 साल से छींकों से परेशान था शख्स, डॉक्टर की जांच में निकला कुछ ऐसा कि उड़े होश



किस वजह से हुआ हादसा?

शुरुआती जांच के अनुसार जेजू एयर का विमान बोइंग 737-800, जो बैंकॉक से मुआन लौट रहा था, एक पक्षी के टकराने की वजह से क्रैश हुआ। बताया जा रहा है कि पक्षी के टकराने की वजह से विमान के लैडिंग गियर में खराबी आ गई। यह हादसा मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ। रिपोर्ट के अनुसार एक यात्री ने प्लेन क्रैश से पहले एक परिवार के सदस्य को मैसेज भेजा कि एक पक्षी फ्लाइट की विंग से टकराकर उसमें फंस गया गया है। उस यात्री ने अपने परिवार के सदस्य से यह भी कहा कि ये उसके आखिरी शब्द हो सकते हैं।

Hindi News / world / South Korea Plane Crash: लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ प्लेन और बना आग का गोला, 179 लोगों की मौत और सिर्फ 2 ही बचे ज़िंदा

ट्रेंडिंग वीडियो