179 लोगों की मौत
हादसे के समय विमान में 175 यात्री थे और 6 क्रू मेंबर्स। रिपोर्ट के अनुसार इस हादसे में 179 लोग मारे गए और सिर्फ 2 लोग ज़िंदा बचे। जानकारी के अनुसार ये 2 लोग क्रू मेंबर्स हैं, जो किसी तरह बच गए। अभी तक 177 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, लेकिन मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की संभावना बनी हुई है।
विमान बना आग का गोला
विमान की फेंस से टक्कर होते ही उसमें धमाका हो गया और फिर उसने आग पकड़ ली और वो आग का गोला बन गया, जिसकी फुटेज लोकल और इंटरनेशनल टीवी चैनल्स के साथ ही सोशल मीडिया पर भी प्रसारित की जा रही हैं। धमाके के बाद विमान के परखच्चे उड़ गए। काफी मशक्कत के बाद अब आग पर काबू पा लिया गया है, जिसकी जानकारी फायर डिपार्टमेंट ने दी।
किस वजह से हुआ हादसा?
शुरुआती जांच के अनुसार जेजू एयर का विमान बोइंग 737-800, जो बैंकॉक से मुआन लौट रहा था, एक पक्षी के टकराने की वजह से क्रैश हुआ। बताया जा रहा है कि पक्षी के टकराने की वजह से विमान के लैडिंग गियर में खराबी आ गई। यह हादसा मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ। रिपोर्ट के अनुसार एक यात्री ने प्लेन क्रैश से पहले एक परिवार के सदस्य को मैसेज भेजा कि एक पक्षी फ्लाइट की विंग से टकराकर उसमें फंस गया गया है। उस यात्री ने अपने परिवार के सदस्य से यह भी कहा कि ये उसके आखिरी शब्द हो सकते हैं।