जमीन मे धंसने का मामला: किसानों व रहवासी निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश
मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र के 27 बीडी में आए चक तीन जोरावाला माइनर में एक खेत में निजी ट्यूबवेल की करीब साढे आठ सौ फीट तक खुदाई के बाद उठ रहे पानी के फव्वरे की वजह से मशीन को वहां से नहीं हटाने के कारण मशीन जमीन मे धंस गई।
मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र के 27 बीडी में आए चक तीन जोरावाला माइनर में एक खेत में निजी ट्यूबवेल की करीब साढे आठ सौ फीट तक खुदाई के बाद उठ रहे पानी के फव्वरे की वजह से मशीन को वहां से नहीं हटाने के कारण मशीन जमीन मे धंस गई। उप तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट ने पानी के बढते हुए प्रेशर को मध्य नजर रखते हुए रहवासी मकान में निवासरत मुरब्बा मालिक सहित अन्य संबधित सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही आमजन को घटना स्थल के 500 मीटर की परिधि के भीतर किसी भी व्यक्ति के प्रवेश न करने की हिदायत दी गई है। खुदाई में प्रयुक्त मशीन व अन्य सामान को बिना विशेषज्ञों की राय के हटाने का प्रयास नहीं करने के निर्देश दिए गए। साथ ही घटना स्थल पर अस्थाई चौकी बनाई गई है।
Hindi News / Jaisalmer / जमीन मे धंसने का मामला: किसानों व रहवासी निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश