scriptडिस्कॉम की टीम पर पत्थर, गाड़ी क्षतिग्रस्त | Patrika News
जैसलमेर

डिस्कॉम की टीम पर पत्थर, गाड़ी क्षतिग्रस्त

लाठी क्षेत्र के धोलिया गांव में शुक्रवार शाम डिस्कॉम की बकाया राशि नहीं चुकाने पर ट्रांसफार्मर हटाने गए कर्मचारियों के साथ किसानों ने पथराव किया।

जैसलमेरDec 28, 2024 / 08:43 pm

Deepak Vyas

jsm news
लाठी क्षेत्र के धोलिया गांव में शुक्रवार शाम डिस्कॉम की बकाया राशि नहीं चुकाने पर ट्रांसफार्मर हटाने गए कर्मचारियों के साथ किसानों ने पथराव किया। जिससे डिस्कॉम की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और कार्मिक जान बचाकर भाग गए। डिस्कॉम के सहायक अभियंता धर्मेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि धोलिया निवासी कूंपाराम पुत्र चिमनाराम विश्नोई का गांव में नलकूप स्थित है। जिसके विद्युत उपभोग की राशि करीब ढाई लाख रुपए लंबे समय से बकाया चल रही है। उसे कई बार नोटिस देकर राशि जमा करवाने का आग्रह किया गया, लेकिन उसकी ओर से राशि जमा नहीं करवाई गई। शुक्रवार को कनिष्ठ अभियंता राहुल गर्ग व अन्य कार्मिकों को कनेक्शन काटने व ट्रांसफार्मर जब्त करने के निर्देश दिए गए। शुक्रवार को दोपहर तीन बजे बाद कनिष्ठ अभियंता गर्ग व अन्य कार्मिक ट्रांसफार्मर जब्त करने के लिए पहुंचे तो यहां खड़े रामनिवास व हनुमानराम ने ट्रांसफार्मर हटाने से मना किया और उनके साथ धक्का-मुक्की की। जब कार्मिक वहां से निकलने लगे तो उन्होंने गाड़ी पर पत्थर फैंके। जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और कांच टूट गए। कार्मिक जान बचाकर मौके से भाग गए। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस थाना लाठी व डिस्कॉम के अधिकारियों को दी। सूचना पर हेड कांस्टेबल भैराराम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और झगड़े के लिए उतारू हो रहे रामनिवास व हनुमानराम को दस्तयाब कर पुलिस थाने लाए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कनेक्शन काटकर जब्त किया ट्रांसफार्मर

डिस्कॉम के सहायक अभियंता मीणा ने बताया कि घटना के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शनिवार को एक अलग टीम का गठन किया गया और टीम को कनेक्शन काटकर ट्रांसफार्मर जब्त करने के निर्देश दिए गए। शनिवार को पुलिस बल की उपस्थिति में टीम की ओर से कूंपाराम का कनेक्शन काटकर ट्रांसफार्मर जब्त किया गया।

Hindi News / Jaisalmer / डिस्कॉम की टीम पर पत्थर, गाड़ी क्षतिग्रस्त

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.