scriptराजस्थान की 3526 ग्राम पंचायतों के लिए बड़ी खुशखबरी, डेढ़ लाख ग्रामीणों को मिलेंगे जमीन के पट्टे | Big good news for 3526 Gram Panchayats of Rajasthan 1.5 lakh villagers will get land leases | Patrika News
जयपुर

राजस्थान की 3526 ग्राम पंचायतों के लिए बड़ी खुशखबरी, डेढ़ लाख ग्रामीणों को मिलेंगे जमीन के पट्टे

नए साल से पहले राजस्थान सहित देशभर के हजारों ग्रामीण परिवारों को जमीन के मालिकाना हक का तोहफा मिलने जा रहा है।

जयपुरDec 25, 2024 / 10:37 am

Lokendra Sainger

3526 gram panchayats for land leases

3526 gram panchayats for land leases

Good News: बीतते साल में राजस्थान सहित देशभर के हजारों ग्रामीण परिवारों को जमीन के मालिकाना हक का तोहफा मिलने जा रहा है। स्वामित्व योजना के तहत 27 दिसंबर को राज्य की 3526 ग्राम पंचायतों के 7522 गांवों में 1 लाख 50 हजार 778 लोगों को पट्टे (संपत्ति कार्ड) दिए जाएंगे।
इस दौरान राज्य की एक हजार ग्राम पंचायतें दिल्ली में होने कार्यक्रम से वर्चुअल जुड़ेंगी। इनके अलावा अन्य 2526 ग्राम पंचायतों के लाभार्थियों को भौतिक रूप से पट्टे दिए जाने का लक्ष्य है। देशभर की 29 हजार 127 ग्राम पंचायतों के 46 हजार 251 गांव इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे। कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

ग्रामीणों को मिलेगा मालिकाना हक

साथ ही 33 जिलों में भी कार्यक्रम होंगे। यह ग्रामीणों को जमीन का मालिकाना हक दिलाने के लिए पंचायतीराज मंत्रालय की योजना है। इसके तहत ड्रोन सर्वेक्षण की मदद से जमीन की पैमाइश की जाती है और स्वामित्व कार्ड दिया जाता है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान की 3526 ग्राम पंचायतों के लिए बड़ी खुशखबरी, डेढ़ लाख ग्रामीणों को मिलेंगे जमीन के पट्टे

ट्रेंडिंग वीडियो