scriptस्वर्णनगरी में पर्यटन बूम… होटलों और रिसोर्ट्स में ‘नो रूम’ | Patrika News
जैसलमेर

स्वर्णनगरी में पर्यटन बूम… होटलों और रिसोर्ट्स में ‘नो रूम’

नए साल से पहले स्वर्णनगरी में सैलानियों की बम्पर भीड़ उमडऩे से मेले-सा माहौल बन गया है और होटलों से लेकर रिसोट्र्स तक में अभी से नो रूम की स्थितियां हैं।

जैसलमेरDec 27, 2024 / 08:30 pm

Deepak Vyas

jsm news
नए साल से पहले स्वर्णनगरी में सैलानियों की बम्पर भीड़ उमडऩे से मेले-सा माहौल बन गया है और होटलों से लेकर रिसोट्र्स तक में अभी से नो रूम की स्थितियां हैं। कमरों की अग्रिम बुकिंग करवाए जाने के कारण मौजूदा समय में रहने के प्रसिद्ध ठिकानों में कमरे उपलब्ध नहीं हैं और ऐसे में जो बिना बुकिंग करवाए यहां आकर होटलों या सम के रिसोट्र्स में रात बिताने के लिए कमरे तलाश रहे हैं, उन्हें सामान्य दिनों की तुलना में तीन गुना तक किराया अदा करना पड़ रहा है। शहर की गलियों व ऑफ रूट में बनी होटलों तक में सैलानियों की आवक बन जाने से इतना साफ है कि पर्यटन की तेजी का लाभ हर किसी के हिस्से तक पहुंच रहा है। वर्तमान में जैसलमेर के पर्यटन स्थलों पर ही नहीं, बाजारों में भी सैलानियों के हुजूम देखे जा सकते हैं। चाहे सोनार किला हो या गोपा चौक, हनुमान चौराहा हो या गड़ीसर मार्ग, गीता आश्रम मार्ग हो या रिंग रोड। नव वर्ष का जश्न मनाने स्वर्णनगरी उमड़े पर्यटकों के हुजूम से स्थानीय लोगों में भी उत्साह है। शहर से सम तक नव वर्ष मनाने के लिए नवाचार किए गए हैं। विशेषकर युवा वर्ग नए वर्ष को यादगार रूप से मनाने के लिए उत्साहित हैं।

सैलानियों में उत्साह

धोरां धरती में नए वर्ष का जश्न मनाने के लिए हजारों सैलानी बेताब रहते हैं। हकीकत यह है कि जैसलमेर में क्रिसमस से ठीक पहले से सैलानियों के हजारों की तादाद में आने का सिलसिला अब ऐसा परवान चढ़ा है कि शहर की फिजां ही बदल गई है। शाम के समय तक सोनार दुर्ग में सुबह जैसी भीड़ शुक्रवार को नजर आई। दूसरी तरफ सम के धोरों पर जहां तक नजर जा रही है, सैलानियों की मौजूदगी नजर आ रही है। सैलानियों की बम्पर आवक होने से उत्साहित पर्यटन व्यवसायियों ने नववर्ष से पूर्व अपने प्रतिष्ठानों को रंगीन रोशनियों से सजा दिया है। दूधिया रोशनी से नहाए मार्ग, रोशनी से जगमगाती होटलें व प्रमुख पर्यटन स्थलों पर की गई सजावट से स्वर्णनगरी का नजारा तो बदला ही है, साथ ही सम के कतार से लगे रिसोट्र्स में लाइटिंग से अलग दृश्य नजर आ रहा है।

नव वर्ष का ऐसे होगा स्वागत

  • नववर्ष मनाने में केक काटने का प्रचलन अब खासो-आम तक पहुंच गया है। कभी बड़ी व नामी होटलों में ही नववर्ष के स्वागत के लिए उपयोग में लिए जाने वाले विशिष्ट प्रकार के केक अब आमजन की भी पसंद बनने लगे हैं।
  • स्थानीय बाशिंदे भी अब केक काटकर नववर्ष की खुशियां मनाने के इच्छुक हैं। कई दिन पहले से केक निर्माण के लिए संबंधित दुकानदारों के पास काफी ऑर्डर है। नववर्ष से पूर्व उनकी व्यस्तता और बढ़ गई है।
  • इसके अलावा शहर के विभिन्न गिफ्ट आर्टिकल्स की दुकानों में भांति-भांति के गिफ्ट्स आइटम्स की बड़ी रेंज सजाई जा चुकी हैं।
  • शहर में हजारों की संख्या में देशभर से सैलानियों को नया वर्ष मनाने के लिए जुटता देखकर स्थानीय लोगों विशेषकर युवाओं ने भी तैयारियां कर ली हैं।
  • कई स्थानीय लोग बड़ी होटलों व सम व खुहड़ी आदि के रिसोट्र्स में जश्न मनाएंगे तो अनेक जने पारम्परिक अंदाज में दोस्तों व परिवारजनों के साथ सामूहिक गोठ करने की तैयारी में हैं।

Hindi News / Jaisalmer / स्वर्णनगरी में पर्यटन बूम… होटलों और रिसोर्ट्स में ‘नो रूम’

ट्रेंडिंग वीडियो