पत्नी के तबादले के लिए सीएम से मिलने स्कूटर से रवाना हुआ दिव्यांग
आगामी 8 मई को मुख्यमंत्री से मिलेंगे और उनके सामने फरियाद करेंगे
पत्नी के तबादले के लिए सीएम से मिलने स्कूटर से रवाना हुआ दिव्यांग
जैसलमेर. दिव्यांग पत्नी जो जैसलमेर से 660 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बांसवाड़ा में तृतीय श्रेणी की शिक्षिका है, का तबादला करवाने के लिए जैसलमेर से दिव्यांग अनु रंगा विशेष तौर पर तैयार स्कूटर पर सवार होकर शुक्रवार को जयपुर के लिए रवाना हो गए। जहां वे संभवत: आगामी 8 मई को मुख्यमंत्री से मिलेंगे और उनके सामने फरियाद करेंगे। रंगा के अनुसार वे पिछले चार साल से बांसवाड़ा में कार्यरत पत्नी के जैसलमेर तबादला करवाने के लिए हर स्तर पर प्रयास कर हार चुके हैं और अब अंतिम उपाय के तौर पर मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे हैं। गौरतलब है कि जैसलमेर की भांति बांसवाड़ा भी प्रदेश के उन चुनिंदा जिलों में शामिल हैं, जो डार्क जोन में आते हैं। जहां से शिक्षकों के तबादले पर रोक है। जानकारी के अनुसार अनु रंगा की पत्नी भी उनकी तरह एक पैर से दिव्यांग है और उनके बांसवाड़ा में कार्यरत होने से पूरा परिवार दुखी व परेशान है। रंगा की पत्नी 2018 में शिक्षक भर्ती में चयनित हुई थी और उन्हें पहली नियुक्ति बांसवाड़ा जिले में दी गई। जानकारी के अनुसार प्रतिबंधित जिलों में आपस में तबादला किए जाने का प्रावधान है लेकिन पिछले कई वर्षों से इन प्रतिबंधित जिलों में भी तृतीय श्रेणी के शिक्षकों के तबादले नहीं किए गए हैं।
Hindi News / Jaisalmer / पत्नी के तबादले के लिए सीएम से मिलने स्कूटर से रवाना हुआ दिव्यांग