संक्रमण से राहत का शुक्रवार, एक भी पॉजिटिव नहीं
– इस साल अब तक 1100 से ज्यादा की जांच में 80 से अधिक संक्रमित- वर्तमान में केवल 7 जने कोरोना से ग्रस्त
संक्रमण से राहत का शुक्रवार, एक भी पॉजिटिव नहीं
जैसलमेर. सीमांत जैसलमेर जिले में कोरोना संक्रमण का दौर धीरे-धीरे कम होते-होते शुक्रवार को पूरी तरह से शून्य पर आ गया। शुक्रवार को जिले भर में एक भी व्यक्ति कोरोना से पॉजिटिव नहीं पाया गया जबकि वर्तमान में सिर्फ 7 जने ही कोरोना से ग्रस्त हैं। इस साल अब तक करीब 1100 जनों की कोविड-19 की जांच की गई। इनमें संक्रमितों का आंकड़ा लगभग 80 तक पहुंचा और उनमें से भी 7 को छोड़ कर शेष कोरोनामुक्त घोषित कर दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार जो एक्टिव केस वर्तमान में हैं, वे भी आने वाले दिनों में नेगेटिव हो जाएंगे। इस तरह से बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन करवाए जाने के बाद आए कोरोना संक्रमण ने जिले में कोई विशेष प्रभाव नहीं छोड़ा है। पिछले दिनों के दौरान क्रमश: 2, 3, 3, 1 और 2 जने कोरोना से संक्रमित पाए गए।
सभी मरीज सामान्य लक्षणों वाले
जानकारी के अनुसार इस साल जो भी लोग कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए, उन सभी में सर्दी-जुकाम और बुखार जैसे हल्के लक्षण ही देखे गए। ज्यादातर को उनके घरों में ही आइसोलेट करके रखा गया और निर्धारित अवधि की दवाइयों का सेवन करने के बाद वे पुन: जांच में कोरोना से मुक्त घोषित कर दिए गए। अप्रेल माह में सबसे ज्यादा 6 जने ही एक दिन में कोरोना से संक्रमित पाए गए। ज्यादातर दिनों में यह आंकड़ा 2 और 3 प्रतिदिन तक सीमित रहा। इसी तरह से अधिकांश संक्रमित जैसलमेर शहर में ही मिले। कोरोना के मामले सामने आने का सिलसिला अप्रेल माह में ही शुरू हुआ था। शुरू-शुरू में कई लोग ने संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगे हुए भी दिखाई देते लेकिन धीरे-धीरे अब कोई अपवाद स्वरूप ही मास्क लगा कर बाहर घूमते दिखाई देते हैं।
Hindi News / Jaisalmer / संक्रमण से राहत का शुक्रवार, एक भी पॉजिटिव नहीं