सजाई दीपमालाएं: सजीव हुई देव दीपावली की अलौकिक छटा
स्वर्णनगरी में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर विभिन्न धार्मिक स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। देव दीपावली पर हर मंदिर दीपों की ज्योति से जगमगाता नजर आया।
स्वर्णनगरी में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर विभिन्न धार्मिक स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। देव दीपावली पर हर मंदिर दीपों की ज्योति से जगमगाता नजर आया। जीवणीयाई हिंगलाज मंदिर और गजटेड हनुमान मंदिर बिजलीघर भी आकर्षण का केंद्र रहे। शाम को जीवणीयाई हिंगलाज मंदिर में दीपमालाओं और रंग-बिरंगी रोशनी का अद्भुत नजारा देखने को मिला। गजटेड हनुमान मंदिर के पुजारी किशन महाराज ने बताया कि प्रातःकालीन मंगला आरती के बाद बालाजी महाराज का श्रृंगार किया गया। भक्तों ने दिन भर मंदिर परिसर को सजाने में हिस्सा लिया। गजटेड हनुमान मंदिर में सुंदरकांड मंडली की ओर से अखंड रामायण पाठ का आयोजन हुआ। संध्याकाल में दीपमालाओं और रंगोलियों से सजे मंदिर ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। आतिशबाजी ने कार्यक्रम की भव्यता को और बढ़ा दिया। आरती के बाद प्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
Hindi News / Jaisalmer / सजाई दीपमालाएं: सजीव हुई देव दीपावली की अलौकिक छटा