दोपहर में बूंदाबांदी हुई, लेकिन कुछ ही देर में शीतल हवाओं का दौर शुरू हो गया। शाम को भी रुक-रुककर कुछ मिनट तक बूंदाबांदी हुई। आसमान में छाई घटाओं को देखते हुए शाम तक तेज बारिश होने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन ऐसा हुआ नहींं। उधर, पोकरण क्षेत्र में सुबह मौसम के पलटा खाने से आसमान में बादल छाए रहे, वहीं आंधी का दौर भी चला। शाम को यहा तेज बौछारों के साथ बारिश होने से गली-सडक़े व मोहल्ले पानी से तरबतर हो गए।
इस बीच जारी अलर्ट को देखते हुए प्रशासन की ओर से अधिकारियों व कर्मचारियों को सतर्क व मुस्तैद रहने को कहा गया, वहीं नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा संबंधित बिजली व जल जैसे महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों ने व्यवस्थाओं में व्यवधान न होने देने के लिए बैठकें की। पुलिस महकमे की ओर से भी स्थानीय बाशिंदों के लिए एडवाइजरी जारी की गई। शुक्रवार को दिन सामान्य रहने से स्थानीय बाशिंदों व जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली, लेकिन शनिवार को भारी बारिश की चेतावनी के चलते अभी भी जिम्मेदार सतर्कता बनाए हुए हैं।