बता दें कि हाल ही में राज्य सरकार की ओर से सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि को 27 नवंबर तक बढ़ाया गया था। ऐसे में कर्मचारियों के पास अनुभव प्रमाण पत्र के साथ आवेदन करने के लिए महज आज के दिन का समय बचा है। लेकिन ठेकेदारों के जरिए बीट्स पर काम कर चुके कर्मचारियों से ईएसआई-पीएफ के दस्तावेज मांगे जा रहे हैं। इसके चलते उनके अनुभव प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं। ऐसे में वाल्मीकि समाज से जुड़े सफाई कर्मचारी विरोध में कार्य बहिष्कार कर रहे है।
संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया ने आरोप लगाया है कि अधिकारी गैर वाल्मीकि समाज के फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र बना रहे हैंं उनके ना तो ईएसआई-पीएफ का रिकार्ड देखा गया और ना ही कोई शपथ पत्र देखा गया। जबकि वाल्मीकि समाज के लोगों से शपथ पत्र भी मांगा जा रहा है और ईएसआई पीएफ का रिकॉर्ड भी मांगा जा रहा है। अधिकारियों की ये मंशा है कि वाल्मीकि समाज के लोग सफाई कर्मचारी भर्ती से वंचित रहे। उन्होंने जयपुर शहर ही नहीं बल्कि अन्य नगरीय निकायों में भी फर्जी प्रमाण पत्र मिलने का आरोप लगाया।