scriptRising Rajasthan का दूसरा दिन आज, सिक्किम के राज्यपाल होंगे शामिल; जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम | Second day of Rising Rajasthan today, Sikkim Governor will participate Know minute by minute program | Patrika News
जयपुर

Rising Rajasthan का दूसरा दिन आज, सिक्किम के राज्यपाल होंगे शामिल; जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

तीन दिवसीय कार्यक्रम का आज दूसरा दिन है। कार्यक्रम की आज 8 बजकर 30 मिनट पर हो जाएगी, जबकि समाप्त 7 बजे होगा।

जयपुरDec 10, 2024 / 08:53 am

Lokendra Sainger

cm bhajanlal sharma
Rising Rajasthan Summit: राजधानी जयपुर में राइजिंग राजस्थान समिट कार्यक्रम का एक दिवस पूरा हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जयपुर पहुंचकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया था। जहां उन्होंने राजस्थान को राइजिंग-रिलायबल-रिसेप्टिव बताया। तीन दिवसीय कार्यक्रम का आज दूसरा दिन है। कार्यक्रम की आज 8 बजकर 30 मिनट पर हो जाएगी, जबकि समाप्त 7 बजे होगा। इस कार्यक्रम में सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव शामिल होंगे। वहीं इस दौरान कई उद्योगपति भी मौजूद रहेंगे।
राजस्थान सरकार ने राइजिंग राजस्थान को लेकर जारी किए शेड्यूल के अनुसार, प्रमुख रूप से 11 बजकर 20 मिनट से लेकर 11 बजकर 29 मिनट तक राजस्थान के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ स्वागत भाषण देंगे। जिसके बाद सभी गेस्ट को प्रवासी राजस्थानियों पर बनाई गई 11 मिनट की फिल्म दिखाई जाएगी।
Rising Rajasthan Submit
जिसके बाद 11 बजकर 40 मिनट से लेकर 11 बजकर 56 मिनट तक यूनाइटेड किंगडम से आए एन. सेठिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक और अध्यक्ष निर्मल कुमार सेठिया, राजस्थान बिजनेस एंड प्रोफेशनल ग्रुप के अध्यक्ष अशोक ओधरानी, सीजी कॉर्प ग्लोबल के चेयरमैन और संसद सदस्य डॉ. बिनोद के. चौधरी, पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड के अध्यक्ष अजय पीरामल अपनी बात रखेंगे।
12 बजकर 1 मिनट से 12 बजकर 11 मिनट तक करीब 10 मिनट के लिए सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर का भाषण होगा। वहीं, 12 बजकर 11 मिनट से 12 बजकर 21 मिनट तक केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव समिट अपनी बात रखेंगे। जिसके बाद 12 बजकर 21 मिनट से 12 बजकर 36 मिनट तक राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का भाषण होगा। अगले 10 मिनट राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े अपनी बात रखेंगे। इसके बाद मंत्री राठौड़ सभी का कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद देंगे।

Hindi News / Jaipur / Rising Rajasthan का दूसरा दिन आज, सिक्किम के राज्यपाल होंगे शामिल; जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

ट्रेंडिंग वीडियो