जयपुर। भांकरोटा थाना इलाके में शनिवार शाम डीपीएस कट पर यू-टर्न लेते समय एक कोयले से भरा ट्रेलर पलट गया। शुक्र यह रहा कि उस समय ट्रेलर के आस-पास कोई नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। एसीपी (बगरू) हेमेन्द्र शर्मा ने बताया कि भांकरोटा डीपीएस कट के पास यू-टर्न लेते समय कोयले से भरा एक ट्रेलर पलट गया। इस दौरान कोई वाहन आगे पीछे नहीं होने से हादसा टल गया। ट्रेलर पलटने के बाद वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद के ट्रेलर को सीधा करवाकर साइड में लगवाकर यातायात सामान्य करवाया।
हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जयपुर-अजमेर हाईवे के डीपीएस कट पर कोयले से भरे ट्रेलर के पलटने के सीसीटीवी फुटेज में ट्रेलर पटलने से पहले 2 अन्य भारी वाहन यू-टर्न लेते हैं। इसके बाद कोयले से भरा ट्रेलर यू-टर्न ले रहा होता है तभी अनियंत्रित होकर पलट जाता है। वहीं ट्रेलर का आगे का हिस्सा अलग हो जाता है। हालांकि गनीमत रही कि इस दौरान ट्रेलर की जद में अन्य वाहन नहीं आए, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
इसी कट पर गैस टैंकर की भिड़त के बाद लगी थी आग
आपको बता दें कि करीब एक महीने पहले इस कट (यू-टर्न) पर गैस टैंकर की भिड़त के बाद भयावह आग लगी थी। इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई थी। यह साल 2024 में राजस्थान में हुए बड़े हादसों में से एक था। जयपुर के भांकरोटा यू-टर्न पर हादसे का खतरा लगातार बना हुआ है, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।