खींवसर उपखंड क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांवों में ओलावृष्टि हुई, जिससे क्षेत्र में फसलें खराब हो गईं। देर तक गिरे ओले के बाद यहां सफेद चादर बिछी नजर आई। फलोदी के बापिणी में बारिश के साथ बेर के आकार के ओले गिरे।
पारे में हुई गिरावट
जयपुर के अलावा किशनगढ़, सोजत, नागौर, बीकानेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर, सीकर, झुंझुनूं, फतेहपुर (सीकर), बाड़मेर, जैसलमेर में बारिश हुई। बारिश होने से राज्य में अधिकतम तापमान में 12 डिग्री तक की गिरावट आई है। अधिकतर शहरों में दिन का पारा 20 डिग्री से नीचे चला गया। सबसे कम अधिकतम तापमान पिलानी में 11.5 डिग्री दर्ज हुआ।
यहां के लिए अलर्ट जारी
जयपुर मौसम केंद्र की ओर से रविवार को कोहरा छाने के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बीकानेर, श्रीगंगानगर, नागौर, हनुमानगढ़, सीकर, अलवर, भरतपुर, जयपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, अजमेर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। नए पश्चिमी विक्षोभ का असर मंगलवार तक रहने के आसार हैं। इसके बाद फिर से मकर संक्रांति के बाद यानी 15 जनवरी को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है। इस तंत्र का असर उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में रहेगा।
कहां कितनी बारिश
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक बीते 24 घंटे में पिलानी में 10.8, जयपुर में 3.7, बाड़मेर में 0.6, अजमेर में 3.5, जैसलमेर में 1.8, फलौदी में 2.8, बीकानेर में 1.4, दौसा में 1, फतेहपुर में 7.5, सांगरिया में 10.5, नागौर में 1.5, परबतसर में 12, श्रीगंगानगर में 9.6, चूरू में 7.4, जोधपुर में 1.2 एमएम बारिश दर्ज की गई।