scriptRajasthan Rain : राजस्थान में ओलावृष्टि और बारिश, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी | Rajasthan Rain Hailstorm and rain in Rajasthan, yellow alert issued in these districts | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Rain : राजस्थान में ओलावृष्टि और बारिश, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

Rajasthan Rain : जयपुर सहित पूरे प्रदेश में शनिवार को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पूरी तरह मौसम का मिजाज बदल गया है। कुछ जगहों पर ओलावृष्टि हुई। शीतलहर के चलने से ठिठुरन और गलन महसूस की जा रही है।

जयपुरJan 11, 2025 / 09:16 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan Weather Update : जयपुर सहित पूरे प्रदेश में शनिवार को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पूरी तरह मौसम का मिजाज बदल गया है। अलग-अलग जगहों पर घना कोहरा छाने के साथ ही हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश से फिजाओं में ठंडक घुल गई। कुछ जगहों पर ओलावृष्टि हुई। शीतलहर के चलने से ठिठुरन और गलन महसूस की जा रही है। जयपुर में सुबह से बूंदाबांदी का दौर जारी रहा। सूर्यदेव भी बादलों की ओट में रहे। इसके साथ ही बूंदाबांदी का सिलसिला शाम तक जारी रहा। कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी रही।
खींवसर उपखंड क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांवों में ओलावृष्टि हुई, जिससे क्षेत्र में फसलें खराब हो गईं। देर तक गिरे ओले के बाद यहां सफेद चादर बिछी नजर आई। फलोदी के बापिणी में बारिश के साथ बेर के आकार के ओले गिरे।
Rajasthan Weather Update

पारे में हुई गिरावट

जयपुर के अलावा किशनगढ़, सोजत, नागौर, बीकानेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर, सीकर, झुंझुनूं, फतेहपुर (सीकर), बाड़मेर, जैसलमेर में बारिश हुई। बारिश होने से राज्य में अधिकतम तापमान में 12 डिग्री तक की गिरावट आई है। अधिकतर शहरों में दिन का पारा 20 डिग्री से नीचे चला गया। सबसे कम अधिकतम तापमान पिलानी में 11.5 डिग्री दर्ज हुआ।
Rajasthan Weather Update

यहां के लिए अलर्ट जारी

जयपुर मौसम केंद्र की ओर से रविवार को कोहरा छाने के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बीकानेर, श्रीगंगानगर, नागौर, हनुमानगढ़, सीकर, अलवर, भरतपुर, जयपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, अजमेर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। नए पश्चिमी विक्षोभ का असर मंगलवार तक रहने के आसार हैं। इसके बाद फिर से मकर संक्रांति के बाद यानी 15 जनवरी को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है। इस तंत्र का असर उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में रहेगा।

कहां कितनी बारिश

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक बीते 24 घंटे में पिलानी में 10.8, जयपुर में 3.7, बाड़मेर में 0.6, अजमेर में 3.5, जैसलमेर में 1.8, फलौदी में 2.8, बीकानेर में 1.4, दौसा में 1, फतेहपुर में 7.5, सांगरिया में 10.5, नागौर में 1.5, परबतसर में 12, श्रीगंगानगर में 9.6, चूरू में 7.4, जोधपुर में 1.2 एमएम बारिश दर्ज की गई।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Rain : राजस्थान में ओलावृष्टि और बारिश, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो