नींबू खरीदने जा रहे है तो ये खबर आपके होश उड़ा देगी, दाम सुनकर छूट जाएंगे पसीने
आवक के बावजूद बढ़ रहे है दाम
इस बार लालमिर्च की नई फसल शुरू होने के बाद भी हाजिर में मिर्च की कीमतों में तेजी बनी हुई है। सीजन के प्रारंभ से लेकर अभी तक किसानों द्वारा भारी बिकवाली किए जाने के बावजूद मिर्च की कीमतें मजबूत बनी हुई हैं। मसाला कारोबारी रामअवतार अग्रवाल ने कहा कि स्टॉकिस्टों तथा निर्यातकों का लिवाली समर्थन मिलने से लालमिर्च के भाव उछल गए हैं। चालू सीजन के दौरान लालमिर्च की नई फसल का उत्पादन भी अब बेहतर होने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है। इससे पूर्व मध्य प्रदेश में लालमिर्च की फसल सामान्य की तुलना में करीब दो सप्ताह की देरी से शुरू हुई थी। इतना ही नहीं, मानसून सीजन और इसके बाद हुई भारी बारिश के कारण बीते सीजन में मध्य प्रदेश में लालमिर्च का उत्पादन करीब 15 लाख बोरी कम हुआ है। यही वजह है कि लालमिर्च का भविष्य फिलहाल मजबूती का ही बना रहेगा।