सत्ता में बैठे लोग बेदर्द: राठौड़
दोपहर बाद नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी धरना स्थल पर पहुंचे। राठौड़ ने कहा कि इस सरकार से न्याय की उम्मीद नहीं है। सत्ता में बैठे लोग बेदर्द हैं। फरियाद करने का कोई असर नहीं हो रहा है। अवैध होटल निर्माण पर अधिकारी चुप रहते हैं और जब कोई गरीब मकान बनाने की कोशिश करता है तो उसे प्रताड़ित किया जाता है।
सांसद मीणा ने बताया कि डेयरी बूथ आवंटन हो गया है और बेटे अभिषेक को नौकरी मिल गई है। मंत्री महेश जोशी सहित अन्य जो लोग नामजद हैं, उनकी भूमिका की जांच कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। मंदिर परिसर में निर्माण की जांच 15 दिन में निगम के अतिरिक्त आयुक्त करेंगे। जो अवैध निर्माण हैं, उसे होटल की तरह ढहाया जाएगा।
सांसद ने कहा कि सीआई नीरज तिवाड़ी को निलम्बित किया है। आमेर-हवामहल उपायुक्त दिलीप शर्मा और सतर्कता उपायुक्त नीलकमल मीणा की भूमिका की भी जांच होगी। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।