scriptएक राज्य-एक चुनाव पर नहीं आई राय, राजस्थान में 49 शहरी निकायों का बोर्ड भंग, प्रशासक को सौंपी कमान | Rajasthan News: Boards of 49 urban bodies dissolved, command handed over to administrator | Patrika News
जयपुर

एक राज्य-एक चुनाव पर नहीं आई राय, राजस्थान में 49 शहरी निकायों का बोर्ड भंग, प्रशासक को सौंपी कमान

पिछले दिनों ही सरकार ने जिला कलक्टर को पत्र लिखकर चुनाव की तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए। इसमें वार्ड गठन कर परिसीमन करने के दिए आदेश दिए गए। हालांकि, यह प्रक्रिया अगले वर्ष मार्च तक पूरी होगी, इसलिए प्रशासन उस समय तक तो काम करेंगे।

जयपुरNov 26, 2024 / 11:15 am

Rakesh Mishra

jaipur news
Rajasthan News: राजस्थान के 49 शहरी निकायों का संचालन अब प्रशासक करेंगे। इन निकायों के बोर्ड का कार्यकाल सोमवार को खत्म हो गया। चुनाव नहीं होने के कारण स्वायत्त शासन विभाग ने यहां प्रशासक नियुक्त कर लिए। इनमें 5 नगर निगम, 18 नगर परिषद और 26 नगर पालिका है।
नगर निगमों में जिला कलक्टर, परिषद में एडीएम, पालिकाओं में एसडीएम को जिम्मेदारी दी गई है। राज्य सरकार की मंशा एक राज्य-एक चुनाव की है, इसलिए स्वायत्त शासन विभाग ने विधि विभाग से राय मांगी हुई, लेकिन जवाब नहीं आया। इस कारण पिछले दिनों ही सरकार ने जिला कलक्टर को पत्र लिखकर चुनाव की तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए। इसमें वार्ड गठन कर परिसीमन करने के दिए आदेश दिए गए। हालांकि, यह प्रक्रिया अगले वर्ष मार्च तक पूरी होगी, इसलिए प्रशासन उस समय तक तो काम करेंगे।

इन 49 निकायों का कार्यकाल खत्म

नगर निगम : अलवर, भरतपुर, पाली, बीकानेर, उदयपुर।

नगर परिषद : ब्यावर, पुष्कर, टोंक, मकराना, चुरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, भिवाड़ी, सीकर, झुंझुनूं, जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा,सिरोही, सुमेरपुर, जालोर, बांसवाड़ा, चितौड़गढ़।
नगर पालिका : नसीराबाद, डीडवाना, राजगढ़, सूरतगढ़, थानागाजी, महुआ, नीमकाथाना, खाटूश्यामजी, बिसाऊ, पिलानी, फलौदी, माउंटआबू, पिण्डवाडा, शिवगंज, भीनमाल, कैथून, सांगोद, छबड़ा, मांगरोल, रूपवास, कानोड़, प्रतापपुरगढ़ी, निम्बाहेडा, रावतभाटा, नाथद्वारा, आमेट।

यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/udaipur-news/rajasthan-news-dispute-of-former-royal-family-of-mewar-came-on-the-streets-uproar-and-stone-pelting-19180053" target="_blank" rel="noreferrer noopener">Rajasthan News: मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार का विवाद सड़क पर आया, हंगामा और पथराव

Hindi News / Jaipur / एक राज्य-एक चुनाव पर नहीं आई राय, राजस्थान में 49 शहरी निकायों का बोर्ड भंग, प्रशासक को सौंपी कमान

ट्रेंडिंग वीडियो