एक राज्य-एक चुनाव पर नहीं आई राय, राजस्थान में 49 शहरी निकायों का बोर्ड भंग, प्रशासक को सौंपी कमान
पिछले दिनों ही सरकार ने जिला कलक्टर को पत्र लिखकर चुनाव की तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए। इसमें वार्ड गठन कर परिसीमन करने के दिए आदेश दिए गए। हालांकि, यह प्रक्रिया अगले वर्ष मार्च तक पूरी होगी, इसलिए प्रशासन उस समय तक तो काम करेंगे।
Rajasthan News: राजस्थान के 49 शहरी निकायों का संचालन अब प्रशासक करेंगे। इन निकायों के बोर्ड का कार्यकाल सोमवार को खत्म हो गया। चुनाव नहीं होने के कारण स्वायत्त शासन विभाग ने यहां प्रशासक नियुक्त कर लिए। इनमें 5 नगर निगम, 18 नगर परिषद और 26 नगर पालिका है।
नगर निगमों में जिला कलक्टर, परिषद में एडीएम, पालिकाओं में एसडीएम को जिम्मेदारी दी गई है। राज्य सरकार की मंशा एक राज्य-एक चुनाव की है, इसलिए स्वायत्त शासन विभाग ने विधि विभाग से राय मांगी हुई, लेकिन जवाब नहीं आया। इस कारण पिछले दिनों ही सरकार ने जिला कलक्टर को पत्र लिखकर चुनाव की तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए। इसमें वार्ड गठन कर परिसीमन करने के दिए आदेश दिए गए। हालांकि, यह प्रक्रिया अगले वर्ष मार्च तक पूरी होगी, इसलिए प्रशासन उस समय तक तो काम करेंगे।
href="https://www.patrika.com/udaipur-news/rajasthan-news-dispute-of-former-royal-family-of-mewar-came-on-the-streets-uproar-and-stone-pelting-19180053" target="_blank" rel="noreferrer noopener">Rajasthan News: मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार का विवाद सड़क पर आया, हंगामा और पथराव
Hindi News / Jaipur / एक राज्य-एक चुनाव पर नहीं आई राय, राजस्थान में 49 शहरी निकायों का बोर्ड भंग, प्रशासक को सौंपी कमान