script‘मुसलमानों को भड़का रही कांग्रेस…’, किरोड़ी लाल ने फिर से किया धमाका, बोले- पिछली सरकार ने बनाया ‘मिनी पाकिस्तान’ | rajasthan kirori lal meena raised issue of waqf board said gehlot government created a new pakistan | Patrika News
जयपुर

‘मुसलमानों को भड़का रही कांग्रेस…’, किरोड़ी लाल ने फिर से किया धमाका, बोले- पिछली सरकार ने बनाया ‘मिनी पाकिस्तान’

Rajasthan Politics: डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने फिर से नया धमाका किया है। उन्होंने भाजपा कार्यालय में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए वक्फ के मुद्दे को लेकर कांग्रेस आलाकमान सहित कई नेताओं पर जमकर निशाना साधा है।

जयपुरSep 30, 2024 / 07:58 pm

Nirmal Pareek

Rajasthan Politics: रविवार को कैबिनेट बैठक में शामिल होने के बाद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने आज सोमवार को फिर से धमाका किया है। उन्होंने भाजपा कार्यालय में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस आलाकमान सहित कई नेताओं पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने वक्फ बिल का मुद्दा उठाया है। साथ ही कांग्रेस नेताओं पर मुसलमानों को भड़काने का भी आरोप लगाया है।
दरअसल, प्रेसवार्ता के दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया के सामने दो वीडियो स्क्रीन पर चलाकर भी दिखाए। इनमें बताया कि कि मंदिर की जमीनों पर कब्जा कर समुदाय विशेष को फायदा पहुंचाया जा रहा है। विदेशी ताकतों से ट्रस्ट के नाम पर धन लिया जा रहा है।
प्रेसवार्ता के दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष की अनुमति से आया हूं, उनकी अनुमति से ऐसे मुद्दे की तरफ ध्यान दिलाना चाहता हूं, जो देश में ज्वलंत मुद्दा बना हुआ है, वक्फ के मुद्दे पर बोलने आया हूं। किरोड़ी लाल ने कहा कि कई प्रभावशाली लोगों ने वक्फ की बेशकीमती जमीन को बेच दिया। कांग्रेस के कुछ नेता लोगों को गुमराह कर भड़का रहे हैं। देश के हित में लाए गए बिल के खिलाफ लोगों को भड़काया जा रहा है।

पिछली सरकार ने बसाया मिनी पाकिस्तान- किरोड़ी

उन्होंने कहा कि एक QR कोड जारी कर इन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ मुहिम चला रखी है। कांग्रेस के बड़े नेताओं ने इस मुद्दे पर एक एजेंडा चला रखा है। किरोड़ी लाल मीणा ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बिल का विरोध कर रहे लोगों का कांग्रेस से रिश्ता है। वहीं किरोड़ी ने ये भी कहा कि कांग्रेस की पिछली सरकार जयपुर में मिनी पाकिस्तान बनाना चाहती है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Politics: डोटासरा के टीम से इन नेताओं की होगी छुट्टी, फेरबदल को लेकर सामने आई ये जानकारी

आगे किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि वफ्फ की संपत्तियों से आम मुसलमान का कोई लेना देना नहीं है, वक्फ की संपत्तियों को कई प्रभावशाली मुसलमानों ने बेचा है, पिछले राज में कई भूमियों पर मिनी पाकिस्तान बसा दिया गया, जहां अवैध रूप से रोहिंग्या और कई संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त लोग रह रहे हैं। बताया कि कई प्रभावशाली लोगों ने वक्फ बोर्ड की जमीन को बेंच दिया है। किरोड़ी लाल ने आरोप लगाया कि आदिवासियों की जमीन को वक्फ की जमीन बताकर बेच डाला गया है। कहा कि आमेर और किशनपुरा में 900 बीघा ज़मीन पर अवैध कब्जा कर समुदाय विशेष को वहां पर बसा दिया है।

मोदी के खिलाफ रची जा रही साजिश

डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने बताया कि 2008 में JPC की रिपोर्ट को शामिल करते हुए केंद्र सरकार ने तय किया कि वक्फ संशोधित बिल संसद में लाना चाहिए। वक्फ बोर्ड में पारदर्शिता लाने के लिए संशोधित बिल पेश किया गया है। किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि वक्फ बोर्ड पर जो बिल संसद में आने वाला है, उससे पहले आल इंडिया मुस्लिम लीग के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सलमान खुर्शीद  समेत कई नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मुस्लिम को भड़का रहे हैं। केंद्र सरकार के खिलाफ बड़ी साजिश रची जा रही है।

रविवार को कैबिनेट मीटिंग हुए शामिल

गौरतलब है कि इससे पहले किरोड़ी लाल मीणा रविवार को करीब तीन माह बाद सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में CMO में हुई कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे। जहां उन्होंने SI भर्ती पेपर रद्द, नई भर्तियां निकालना, तबदालों पर बेन खोलना, DOIT में हुए टेंडर घोटाला, नए जिलों को रद्द करना जैसे मुद्दे उठाए थे। उन्होंने SI भर्ती को लेकर कहा था कि इसमें कई गड़बड़ियां सामने आ चुकी हैं। इसलिए इस भर्ती को रद्द करना चाहिए।
कैबिनेट बैठक में किरोड़ी लाल का प्राइवेट गाड़ी से आना, वापसी में सचिवालय के गेट तक सरकारी गाड़ी से पहुंचना और वहां से निजी गाड़ी में बैठकर जाना सुर्खियों का विषय बना था।

Hindi News / Jaipur / ‘मुसलमानों को भड़का रही कांग्रेस…’, किरोड़ी लाल ने फिर से किया धमाका, बोले- पिछली सरकार ने बनाया ‘मिनी पाकिस्तान’

ट्रेंडिंग वीडियो