25 साल से ज्यादा हमारे एथलीटों की औसत उम्र
यह रिसर्च टोक्यो ओलंपिक 2020 में भाग लेने वाले एथलीटों के आधार पर की गई है। इसके तहत ओलंपिक खेलों में शिरकत करने वाले भारतीय एथलीटों की औसत उम्र 25.7 साल है।
चीन, दक्षिण कोरिया में छोटी उम्र से तैयारी
ओलंपिक खेलों में चीन और दक्षिण कोरिया जैसे देशों का शानदार प्रदर्शन रहता है। इसकी बड़ी वजह है कि इन देशों में बहुत छोटी उम्र से ही एथलीटों की ट्रेनिंग शुरू हो जाती है। इस कारण वे आगे निकल जाते हैं।
समाधान : स्कूलों से बच्चे चुनें और अच्छी ट्रेनिंग दें
चीन में स्कूलों से ही प्रतिभाशाली बच्चों को चुन लिया जाता है और फिर उन्हें अच्छी ट्रेनिंग दी जाती है। उनके खानपान और पढ़ाई का भी ध्यान रखा जाता है। इसी कारण बाद में बड़ी प्रतियोगिताओं में वे अच्छा प्रदर्शन करते हैं। भारत में भी जमीनी स्तर पर प्रतिभा तलाशनी चाहिए। बच्चों को स्कूल से ही उनके पसंदीदा खेलों के लिए चुनना चाहिए और उन्हें ट्रेनिंग देनी चाहिए।