37वीं चाल के बाद चूके लिरेन
गुकेश ने क्वींस गैम्बिट डिक्लाइन्ड में अपने चीनी प्रतिद्वंद्वी की गलती का फायदा उठाया और जीत की स्थिति में पहुंच गए। डिंग दिए गए समय में आवश्यक 40 चालें पूरी करने में असफल रहे और 37वीं चाल के बाद घड़ी रुकने के कारण वह जीत से चूक गए। मौजूदा विश्व चैंपियन ने कुछ मौके मिस कर दिए, जिससे उनकी स्थिति अस्थिर हो गई। गुकेश ने अपनी लय कायम रखी और सही चाले चलीं, जिससे मैच पर उनका नियंत्रण हो गया।
सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने की राह पर गुकेश
चेन्नई का 18 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी, जिसका लक्ष्य सबसे युवा विश्व चैंपियन बनना है। साथ ही विश्वनाथन आनंद के बाद शतरंज की दुनिया पर राज करने वाला दूसरा भारतीय बनना है। अब इस जीत के साथ वह आत्मविश्वास के साथ लबरेज होंगे, क्योंकि वह पहले गेम में मिली करारी हार से उबर चुके हैं।
विश्व चैंपियन को मिलेंगे 25 लाख अमेरिकी डॉलर
फिडे विश्व चैम्पियनशिप 2024 का यह मैच 138 वर्षों में पहला मैच है, जिसमें एशिया से दो प्रतियोगी आमने-सामने थे। दोनों खिलाड़ी खिताब और 25 लाख अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।