scriptमनु भाकर के पिता राम किशन भाकर बोले- खेल रत्न देना हो तो दें, आवेदन नहीं करेंगे | Manu Bhakers father Ram Kishan Bhaker on list of Khel Ratna Awardees | Patrika News
अन्य खेल

मनु भाकर के पिता राम किशन भाकर बोले- खेल रत्न देना हो तो दें, आवेदन नहीं करेंगे

मनु भाकर का नाम आगामी ध्यान चंद खेल रत्न पुरस्कार की सूची में नहीं होने का मामला गरमा गया है। इस विवाद पर मनु भाकर के पिता राम किशन भाकर ने ‘पत्रिका’ से बातचीत में कहा कि खेल रत्न देना हो तो दें, वह आवेदन नहीं करेंगे।

नई दिल्लीDec 24, 2024 / 07:47 am

lokesh verma

Manu Bhaker in Paris Olympics 2024
सौरभ कुमार गुप्ता. पेरिस ओलंपिक 2024 में दो कांस्य पदक जीतने वाली युवा महिला निशानेबाज मनु भाकर का नाम आगामी ध्यान चंद खेल रत्न पुरस्कार की सूची में नहीं होने का मामला गरमा गया है। खबरों में बताया गया कि इस बार खेल पुरस्कारों की संभावित सूची में मनु भाकर का नाम नहीं है। हालांकि अभी यह सूची जारी नहीं हुई है, पर सूत्रों के मुताबिक खेल मंत्रालय का कहना है कि मनु भाकर ने इस पुरस्कार के नामांकन के लिए अपना नाम नहीं भेजा है, इस कारण उनका नाम शामिल नहीं है। इस विवाद पर मनु भाकर के पिता राम किशन भाकर ने ‘पत्रिका’ से बातचीत में कहा कि उनकी बेटी की उपलब्धियों पर यदि खेल मंत्रालय को गर्व है तो वह उसे खेल रत्न दें। वह इसके लिए आवेदन नहीं करेंगे।

संबंधित खबरें

पिता बोले- समिति में नौकरशाहों की मनमर्जी

मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा था कि मनु भाकर ने खेल रत्न के लिए अपना नाम भेजा है, लेकिन उनके पिता ने इससे साफ इनकार किया। उन्होंने कहा कि मैं दावे से कहता हूं कि पहले जिन खिलाडि़यों को खेल रत्न मिला है, उनमें से किसी ने भी इसके लिए आवेदन नहीं किया। आखिर इसकी जरूरत ही क्या है? आप आवेदन करो या नहीं, यह पुरस्कार समिति की मनमर्जी से दिया जाता है, जिसमें नौकरशाहों की भरमार है।

ये है चयन की प्रक्रिया

1. कुछ साल पहले तक खिलाड़ी का नाम उसका फेडरेशन भेजता था। यदि फेडरेशन नाम नहीं भेजे तो खिलाड़ी खुद अपना नाम भेज सकता था, लेकिन अब फेडरेशन को इस प्रक्रिया से अलग कर दिया गया।
2. अब खिलाड़ी को खुद ही अपना नाम पुरस्कार के लिए समिति को भेजना होता है। इसके बाद इन पुरस्कारों के लिए बनाई गई समिति तय करती है कि किस खिलाड़ी को पुरस्कार देना है।

समिति में ये होते हैं शामिल

12 सदस्यीय समिति के अध्यक्ष का चयन खेल मंत्रालय करता है। समिति में चार पूर्व ओलंपियन, तीन खेल पत्रकार, एक खेल प्रशासक, साई का एक अधिकारी, पैरास्पोर्ट्स का एक खिलाड़ी, एक खेल विशेषज्ञ शामिल होता है।

Hindi News / Sports / Other Sports / मनु भाकर के पिता राम किशन भाकर बोले- खेल रत्न देना हो तो दें, आवेदन नहीं करेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो