scriptजयपुर में 27 CNG स्टेशनों पर पहुंचेगी गैस, पहले और दूसरे फेज में यहां बिछाई जाएगी पाइप लाइन | jaipur CNG Gas will reach 27 CNG stations in Jaipur pipeline laid here in first and second phase | Patrika News
जयपुर

जयपुर में 27 CNG स्टेशनों पर पहुंचेगी गैस, पहले और दूसरे फेज में यहां बिछाई जाएगी पाइप लाइन

राजधानी जयपुर में सीएन वाहनों के लिए पाइप लाइन के माध्यम से गैस सप्लाई सुनिश्चित की जाएगी।

जयपुरNov 28, 2024 / 09:40 am

Lokendra Sainger

जयपुर शहर में सीएनजी वाहनों के लिए अब पाइप लाइन के माध्यम से लगातार और सुरक्षित गैस सप्लाई सुनिश्चित की जाएगी। वर्तमान में शहर में 27 सीएनजी पंप खुले हैं, लेकिन कई बार गैस की कमी के कारण ये ड्राई हो जाते हैं, जिससे वाहन चालकों को दिक्कतें होती हैं। इस समस्या को देखते हुए शहर में पाइप लाइन के जरिये इन स्टेशन पर गैस सप्लाई शुरू करने का निर्णय लिया है।
झोटवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र से इस योजना की शुरुआत हो चुकी है। जहां दो स्टेशन पर पाइप लाइन से गैस पहुंचाई जा रही है। अगले एक साल में अजमेर रोड, डीसीएम, गुर्जर की थड़ी और पत्रकार कॉलोनी में भी पाइप लाइन बिछाई जाएगी। दूसरे फेज में टोंक रोड, जगतपुरा और घाटगेट क्षेत्र में यह कार्य होगा।
हालांकि, जुलाई-अगस्त में हुई भारी बारिश के कारण सीएनजी वाहन शहर में नहीं आ सके थे, जिससे सप्लाई में रुकावट आई थी। साथ ही, कुछ समय पहले सीएनजी वाहन से एक हादसे के बाद दिन में इन वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक भी लगा दी गई है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में 27 CNG स्टेशनों पर पहुंचेगी गैस, पहले और दूसरे फेज में यहां बिछाई जाएगी पाइप लाइन

ट्रेंडिंग वीडियो