‘स्वच्छ जल, महिला सुरक्षा और प्रदूषण जैसे मुद्दों पर AAP फेल’
भाजपा ने AAP सरकार की ओर से पूरे नहीं किए गए वादों की लिस्ट जारी की। भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने अरविंद केजरीवाल पर स्वच्छ जल, महिला सुरक्षा, झुग्गी पुनर्वास, प्रदूषण और यमुना नदी की सफाई जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को हल करने में विफल रहने का आरोप लगाया। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ‘इन समस्याओं को हल करने के बजाय केजरीवाल सरकार ने कुछ काम ही नहीं किया।’ उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने राजनीति में विश्वसनीयता लाई है, जबकि AAP ने इसके विपरीत किया है। ‘पुजारी सम्मान योजना की घोषणा AAP की नौटंकी’
BJP के एक अन्य नेता, सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने
पुजारियों और ग्रंथियों के लिए मानदेय सहित आप की हालिया घोषणाओं को राजनीतिक नौटंकी करार दिया। प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “दिल्ली का खजाना खाली है। केजरीवाल केवल चुनावी लाभ पाने के लिए घोषणाएं करते हैं।
AAP ने केजरीवाल का वीडियो पोस्टर जारी कर लिखा ‘GOAT’
AAP ने BJP के जवाब में केजरीवाल का एक वीडियो पोस्टर जारी किया है। इस पर “GOAT” (सर्वकालिक महानतम) लिखा है। केजरीवाल ने भाजपा पर पाखंड का आरोप लगाते हुए दावा किया कि पार्टी धार्मिक नेताओं के मानदेय का विरोध करती है, वहीं दूसरी ओर वह मंदिरों को ध्वस्त करने पर जोर देती है। केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “लोग गुस्से में हैं।” दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने इन दावों को विस्तार देते हुए कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने उपराज्यपाल (एलजी) को निर्वाचित दिल्ली सरकार से परामर्श किए बिना मंदिर ध्वस्त करने का आदेश देने का अधिकार दिया था।
दिल्ली CM और केजरीवाल ने BJP पर साधा निशाना
आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘भाजपा का दोहरा चेहरा सामने आया है। वे हिंदू धर्म की रक्षा करने का दावा करते हैं लेकिन मंदिरों को नष्ट करने का काम करते हैं।’ वहीं AAP चीफ अरविंद केजरीवार ने X पर लिखा कि, ‘पंजाब में किसान कई दिनों से धरने और अनिश्चित अनशन पर बैठे हैं। इनकी वही मांगे हैं जो केंद्र सरकार ने तीन साल पहले मान ली थी लेकिन अभी तक लागू नहीं की। BJP सरकार अब अपने वादे से मुकर गई। बीजेपी सरकार किसानों से बात तक नहीं कर रही। उनसे बात तो करो। हमारे ही देश के किसान हैं। बीजेपी को इतना ज़्यादा अहंकार क्यों है कि किसी से बात भी नहीं करते? पंजाब में जो किसान अनिश्चित अनशन पर बैठे हैं, भगवान उन्हें सलामत रखें लेकिन यदि उन्हें कुछ होता है तो इसके लिए BJP जिम्मेदार होगी।’