31 जनवरी की रात को प्रदेश के लोगों ने साल 2024 को विदा किया और नए साल 2025 का स्वागत किया। नए साल 2025 के स्वागत में उत्तर प्रदेश के लोग करीब 600 करोड़ रुपये की शराब गटक गए। इस बिक्री में देसी और अंग्रेजी शराब दोनों शामिल हैं। आपको बता दें कि इस मामले में यूपी देश में नंबर 1 स्थान पर है। वहीं, केवल नोएडा के लोग मात्र दो दिनों में 16 करोड़ की शराब गटक गए, जो पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा है।
मेरठ में बिकी 4 करोड़ की शराब
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिला आबकारी अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि नए साल 2025 के जश्न में एक अनुमान के तौर पर मेरठ में करीब साढ़े तीन-चार करोड़ की शराब बिक गई। सामान्य तौर पर जिले में शराब की बिक्री प्रतिदिन करीब दो-सवा दो करोड़ के करीब रहती है। मंगलवार को यह बिक्री बढ़ी। क्या कहता है दूसरे राज्यों का डाटा?
वहीं, दिल्ली-NCR की बात करें तो लोगों ने करीब 400 करोड़ की शराब खरीदी है। कर्नाटक में 308 करोड़ की शराब बिकी तो तेलंगाना के लोगों ने नए साल पर 402 करोड़ रुपये की शराब खरीदी। केरल में 108 करोड़ रुपए की, उत्तराखंड में 15 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई है।