scriptनए साल पर इस राज्य ने तोड़ा शराब बिक्री का रिकॉर्ड, NCR भी पिछड़ा  | UP broke record of liquor sales on New Year 2025 Delhi NCR lagged behind | Patrika News
लखनऊ

नए साल पर इस राज्य ने तोड़ा शराब बिक्री का रिकॉर्ड, NCR भी पिछड़ा 

Liquor Sale: नए साल पर लोगों ने अपने अंदाज में नए साल का स्वागत किया, लेकिन शराब पीने के मामले में यूपी के आंकड़े ने सबको चौंका दिया। वहीं, इस बार दिल्ली NCR के लोग 400 करोड़ रुपए की शराब गटक गए।

लखनऊJan 02, 2025 / 02:47 pm

Sanjana Singh

Liquor Sales On New Year 2025

Liquor Sales On New Year 2025

Liquor Sales On New Year 2025: नए साल के मौके पर देशभर में लोगों ने अलग-अलग तरह से सेलिब्रेट किया। कुछ लोगों ने मंदिरों में पूजा की तो कुछ ने जरूरतमंदों को दान कर पुण्य कमाया। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी रहे जिन्होंने डीजे पार्टी की और शराब पी। आइए जानते हैं इस साल यूपी वालों ने कितने रुपए की शराब गटकी…
31 जनवरी की रात को प्रदेश के लोगों ने साल 2024 को विदा किया और नए साल 2025 का स्वागत किया। नए साल 2025 के स्वागत में उत्तर प्रदेश के लोग करीब 600 करोड़ रुपये की शराब गटक गए। इस बिक्री में देसी और अंग्रेजी शराब दोनों शामिल हैं। आपको बता दें कि इस मामले में यूपी देश में नंबर 1 स्थान पर है। वहीं, केवल नोएडा के लोग मात्र दो दिनों में 16 करोड़ की शराब गटक गए, जो पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा है।

मेरठ में बिकी 4 करोड़ की शराब

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिला आबकारी अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि नए साल 2025 के जश्न में एक अनुमान के तौर पर मेरठ में करीब साढ़े तीन-चार करोड़ की शराब बिक गई। सामान्य तौर पर जिले में शराब की बिक्री प्रतिदिन करीब दो-सवा दो करोड़ के करीब रहती है। मंगलवार को यह बिक्री बढ़ी।
यह भी पढ़ें

शराब बिक्री के लिए योगी सरकार का नया आदेश, अब खरीददारों को होगी सहूलियत

क्या कहता है दूसरे राज्यों का डाटा?

वहीं, दिल्ली-NCR की बात करें तो लोगों ने करीब 400 करोड़ की शराब खरीदी है। कर्नाटक में 308 करोड़ की शराब बिकी तो तेलंगाना के लोगों ने नए साल पर 402 करोड़ रुपये की शराब खरीदी। केरल में 108 करोड़ रुपए की, उत्तराखंड में 15 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई है।

Hindi News / Lucknow / नए साल पर इस राज्य ने तोड़ा शराब बिक्री का रिकॉर्ड, NCR भी पिछड़ा 

ट्रेंडिंग वीडियो