… उससे हमें ताकत मिलती है
सीएम भजनलाल ने कहा कि जिस उत्साह और उमंग के साथ आपने मेरा स्वागत किया है, उससे हमें ताकत मिलती है। इसी उत्साह और उमंग की वजह से राजस्थान की छवि पूरी दुनिया में काफी मजबूत हुई है। जिस भावना के साथ आपने हमारी सरकार चुनी है, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम उसी भावना के साथ प्रदेश के विकास के लिए काम करेंगे। एयरपोर्ट के बाद सीएम भजनलाल भाजपा मुख्यालय गए। यह भी पढ़ें – Rajasthan News : वर्ष 2005 के बाद पहली बार जयपुर के रामगढ़ बांध में आया इतना पानी, जानें भरेगा या नहीं दीया कुमारी ने कहा, सभी बहुत उत्साहित हैं
सीएम भजनलाल के जयपुर आने से पूर्व राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा, सभी बहुत उत्साहित हैं। मुख्यमंत्री अपनी विदेश यात्रा के बाद पधार रहे हैं। उनकी जापान और साउथ कोरिया के बड़े-बड़े उद्योगपतियों से मुलाकात हुई। दिसंबर में राइजिंग राजस्थान होने वाला है। उस समय राजस्थान में बहुत सारा निवेश आएगा, बहुत सारे MoU(समझौता ज्ञापन) होंगे और MoU धरातल पर उतरेंगे।
‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024, एक नजर
‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन इस वर्ष 9, 10 और 11 दिसंबर को राजधानी जयपुर में होगा। इसका आयोजन राजस्थान सरकार के तत्वाधान में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन (बीआईपी) और राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (रीको) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जिसका नोडल विभाग बीआईपी है। इस इन्वेस्टमेंट समिट के पहले इन्वेस्टर मीट, जो मुंबई में 30 अगस्त को आयोजित हुआ था, के दौरान राजस्थान सरकार ने विभिन्न कंपनियों के साथ 4.5 लाख करोड़ से अधिक के एमओयू (MoUs) साइन किया था।