Jaipur Tanker Blast: जयपुर में भांकरोटा अग्निकांड (Jaipur Gas Blast) ने कई परिवारों को बिखेर दिया। हादसे में आरएसी कांस्टेबल अनिता मीणा की भी मौत हो गई। अनिता रोशनपुरा बनेडिया मौजमाबाद की रहने वाली थी और चैनपुरा में आरएसी की बी कम्पनी चतुर्थ बटालियन में तैनात थीं। शुक्रवार सुबह वह ड्यूटी के लिए स्लीपर बस से दूदू से चैनपुरा जा रही थीं। हादसे के बाद उनके धर्म का भाई बसराम और पति कन्हैयालाल मीणा, अनिता की तलाश में एसएमएस पहुंचे।
अस्पताल के कर्मचारी ने घायलों की सूची में अनिता का नाम नहीं होने की जानकारी दी। इसके बहुत बावजूद, बसराम का मन नहीं माना। अंततः जब वह मुर्दाघर पहुंचे, तो अनिता का शव पाया गया। बसराम ने बताया कि अनिता के दो छोटे बच्चे हैं। पति कन्हैया ने पैर में पहनी बिछिया से उसकी पहचान की।
यह वीडियो भी देखें …
पोटली में लाया गया शव, हादसे की भयावहता
हादसे की भीषणता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, एक मृतक का शव एंबुलेंस में पोटली में बांधकर लाया गया। डॉक्टर्स के अनुसार, मृतक के शरीर पर चमड़ी तक नहीं बची और शरीर की हड्डियों को एक कपड़े में बांधकर लाया गया। उसकी पहचान तो दूर, यह भी पता नहीं चल सका कि वह महिला थी या पुरुष।
इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई, इनमें 13 लोगों की SMS अस्पताल और एक की जयपुरिया अस्पताल में मौत हो गई। 32 लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनमें कई की स्थिति गंभीर है। अजमेर रोड पर हादसा इतना खतरनाक था कि आग के गोले उठते रहे और आस-पास के क्षेत्र में 41 वाहनों को चपेट में ले लिया।