कस्टम अधिकारियों ने बताया कि कर्नाटक निवासी मोहम्मद शुएब तारापति उडुपी व मोहम्मद इरशाद भटकल को कस्टम विभाग ने शक के आधार पर पकड़ा। दोनों की चाल असामान्य दिखी तो पूछताछ की गई। जांच में पता चला कि उनके रेक्टम में धातु है। एक से 642 ग्राम वजनी सोने के 5 कैप्सूल, दूसरे से 791 ग्राम वजनी 6 कैप्सूल बरामद हुए। कार्रवाई संयुक्त आयुक्तबिजेंद्र कुमार मीणा के नेतृत्व में की गई।
बढ़ रही सोने की तस्करी
विदेशों से सोने की तस्करी ( gold smuggling ) कर राजस्व में करोड़ों रुपए की चपत लगाई जा रही है। इंटरनेशनल सर्वे एजेंसी मैटल फोकस के अनुसार भारत में ऊंची आयात शुल्क दरों से बचने के लिए सोने की तस्करी का जोर है। एजेंसी के अनुसार 3 साल में भारत में 580 टन सोने की तस्करी की गई, जिसका मूल्य लगभग 1.65 लाख करोड़ रुपए है।
टॉप-5 : इन एयरपोर्ट के जरिए ज्यादा तस्करी
1. मुंबई
2. कोलकाता
3. दिल्ली
4. जयपुर
5. अहमदाबाद