scriptकड़ा मुकाबला: एक पद के लिए 2100 से अधिक दावेदार, कल से शुरू हो रही है यह प्रतियोगी परीक्षा | Tough competition: More than 2100 contenders for one post, competitive exam is being held from tomorrow | Patrika News
जयपुर

कड़ा मुकाबला: एक पद के लिए 2100 से अधिक दावेदार, कल से शुरू हो रही है यह प्रतियोगी परीक्षा

competitive exam: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 17 नवम्बर से स्कूल लेक्चरर (संस्कृत शिक्षा विभाग) परीक्षा का आयोजन होगा। यह परीक्षा 21 नवम्बर तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में कुल 52 पद हैं।

जयपुरNov 16, 2024 / 11:00 am

rajesh dixit

Competitive Exam
जयपुर। राजस्थान में बेरोजगारी का आलम यह है कि एक पद के लिए हजारों की संख्या में दावेदार हो रहे हैं। इसका ही ताजा उदाहरण कल से होने वाली स्कूल लेक्चरर की परीक्षा ही है। इस परीक्षा के लिए एक पद के लिए दो हजार से अधिक दावेदार परीक्षा देने उतरेंगे।
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 17 नवम्बर से स्कूल लेक्चरर (संस्कृत शिक्षा विभाग) परीक्षा का आयोजन होगा। यह परीक्षा 21 नवम्बर तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में कुल 52 पद हैं। जबकि परीक्षा के लिए आवेदन 1 लाख 12 हजार 968 अभ्यर्थियों ने किया है। इस तरह एक पद के लिए 2172 अभ्यर्थी मैदान में हैं।
परीक्षा एक नजर में…


17 नवम्बर को जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।


-7 संभागों जयपुर, अजमेर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर में कॉमन पेपर की परीक्षा होगी।

-21 नवम्बर तक विषयवार होगा परीक्षा का आयोजन


-14 नवम्बर से परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड होना शुरू


-8 विषयों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।


-25 जनवरी 2024 को जारी किया गया था भर्ती का विज्ञापन

-10 मिनट का अतिरिक्त समय परीक्षा में ओएमआर सीट पर पांचवे विकल्प को भरने के लिए दिया जाएगा।


-01 घंटे पहले मिलेगी परीक्षा केन्द्र पर एंट्री

यह भी पढ़ें

मौजा ही मौजा: आज से 21 नवम्बर तक रोडवेज बसों में फ्री में कीजिए सफर !

ये जारी किए विशेष दिशा निर्देश

अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर पहचान के लिए मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित हो। यदि मूल आधार कार्ड पर फोटो पुरानी अथवा अस्पष्ट है, तो अन्य मूल फोटो पहचान पत्र यथा ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र जिसमें रंगीन व नवीनतम स्पष्ट फोटो हो, लेकर परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना होगा। साथ ही प्रवेश पत्र पर भी नवीनतम स्पष्ट रंगीन फोटो ही चस्पा करना सुनिश्चित करें। स्पष्ट मूल फोटोयुक्त पहचान-पत्र के अभाव में अभ्यर्थी को केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र के साथ जारी आवश्यक अनुदेशों का अवलोकन अवश्य कर लें।

Hindi News / Jaipur / कड़ा मुकाबला: एक पद के लिए 2100 से अधिक दावेदार, कल से शुरू हो रही है यह प्रतियोगी परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो