scriptराजस्थान में 499 नए पशु चिकित्सा उप केंद्र खुलेंगे, 998 नए पदों की स्वीकृति जारी | 499 new veterinary sub-centres will be opened in Rajasthan, approval for 998 new posts issued | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में 499 नए पशु चिकित्सा उप केंद्र खुलेंगे, 998 नए पदों की स्वीकृति जारी

जल्द ही 499 नए पशु चिकित्सा उप केंद्र खुलेंगे। इसके लिए सरकार ने प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। साथ ही इन केंद्रों के संचालन के लिए 998 नवीन पदों के सृजन की भी स्वीकृति दी गई है।

जयपुरDec 16, 2024 / 08:57 pm

Kamlesh Sharma

new veterinary sub-centres
जयपुर। जल्द ही 499 नए पशु चिकित्सा उप केंद्र खुलेंगे। इसके लिए सरकार ने प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। साथ ही इन केंद्रों के संचालन के लिए 998 नवीन पदों के सृजन की भी स्वीकृति दी गई है।
नए पशु चिकित्सा उपकेंद्र खुलने के बाद पशुओं की समस्याओं का निदान गांवों में भी हो सकेगा। इन उप केंद्रों के संचालन के लिए पशुधन सहायक और पशुधन परिचर के 998 पदों के लिए भी स्वीकृति जारी की गई है, जिससे पशुओं के टीकाकरण आदि की सुविधा तथा उनको इलाज समय पर और नजदीक ही मिल सकेगा। साथ ही इन सभी उप केंद्रों पर आवश्यक उपकरणों और फर्नीचर आदि के लिए 30-30 हजार रुपए की स्वीकृति भी जारी की गई है।
उल्लेखनीय है कि इस आदेश के तहत खोले जाने वाले उप केंद्रों में बाड़मेर के 52, जोधपुर के 31, जालोर के 34, उदयपुर के 27, पाली के 49, बीकानेर के 24, चित्तौड़गढ़ और भरतपुर के 22- 22, अजमेर के 20, झालावाड़ के 19, भीलवाड़ा के 17, डूंगरपुर के 15 तथा जैसलमेर, करौली और प्रतापगढ़ के 13-13 उप केंद्र शामिल हैं। पूर्व में भी एक उप केंद्र खोले जाने की स्वीकृति दी जा चुकी है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में 499 नए पशु चिकित्सा उप केंद्र खुलेंगे, 998 नए पदों की स्वीकृति जारी

ट्रेंडिंग वीडियो