scriptJhansi Hospital Fire: काल के गाल में समाए घरों के चिराग, आग के चपेट में आने से 10 नवजात बच्चों की मौत, सिलसिलेवार पढ़े पूरी घटना    | Jhansi: The lights of the houses were engulfed in the fire of Kaal, 10 newborn children died due to fire, read the whole incident in sequence | Patrika News
झांसी

Jhansi Hospital Fire: काल के गाल में समाए घरों के चिराग, आग के चपेट में आने से 10 नवजात बच्चों की मौत, सिलसिलेवार पढ़े पूरी घटना   

Jhansi Hospital Fire: उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है। ये सभी बच्चे हॉस्पिटल के चिल्ड्र्न वार्ड में एडमिट थें। आइये बताते हैं कैसे हुई घटना और योगी सरकार ने क्या कहा ? 

झांसीNov 16, 2024 / 08:43 am

Nishant Kumar

Jhansi Hospital fire

Jhansi Hospital fire

Jhansi Hospital Fire: उत्तर प्रदेश के झांसी से दिल को दहला देने वाली घटना की खबर सामने आई है। यहां महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की मौत की पुष्टि हुई है। जबकि, 47 के करीब नवजात को बचा लिया गया है। 

क्या है पूरा मामला ? 

झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट में बीते रात भीषड़ आग लग गई। ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर में हुए स्पार्क की वजह से आग लगी और भीषड़ विस्फोट हुआ। देखते ही देखते हॉस्पिटल के अन्य कई वार्ड आग के आगोश में आ गए। 
घटना शुक्रवार की रात करीब 10 हुई। स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट में कई नवजात बच्चे एडमिट थे। उनमे से करीब 40 बच्चों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया लेकिन 10 बच्चों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने महज दो घंटे में आग पर काबू पाया। 

झांसी जिलाधिकारी ने क्या कहा ? 

झांसी जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि कॉलेज के एनआईसीयू (शिशु वार्ड) में अंदर की यूनिट में रात 10.30 से 10.45 के बीच आग लगी थी। अंदर की यूनिट में ज्यादा गंभीर रूप से बीमार बच्चे थे जबकि बाहर की यूनिट में कम गंभीर रूप से बीमार बच्चे थे। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, 10 बच्चों की मौत हो गई है। उस समय वार्ड में मौजूद कर्मचारियों का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। बाहर की यूनिट के सभी बच्चों को बचा लिया गया है। अंदर की यूनिट के भी कुछ बच्चों को बचाया गया है।

कमिश्नर ने क्या कहा ? 

झांसी मंडल के कमिश्नर बिमल कुमार दुबे ने बताया कि घटना के समय वार्ड में 54-55 बच्चे भर्ती थे। घायल बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

झांसी मंडल के डीआईजी ने दिया बयान 

झांसी मंडल के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। मौके पर फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां पहुंच चुकी हैं और पुलिस की टीम मौजूद है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

सीएम योगी ने व्यक्त की संवदेना 

CM Yogi
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमिश्नर और डीआईजी के नेतृत्व में जांच टीम का गठन कर 12 घंटे के भीतर रिपोर्ट तलब की है। मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

सीएम योगी ने क्या ट्वीट

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना की जानकारी मिलते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”जनपद झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में घटित एक दुर्घटना में हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। जिला प्रशासन तथा संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों को संचालित कराने के निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”

ब्रजेश पाठक ने क्या कहा ? 

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। ब्रजेश पाठक ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “आज झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष (एसएनसीयू वार्ड) में अग्निकाण्ड की हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में कई नवजात शिशुओं की मृत्यु अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। जिला प्रशासन तथा संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों को संचालित कराने के निर्देश दिए हैं। मैं स्वयं दुर्घटना स्थल पर पहुंच रहा हूं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि पुण्यात्माओं को शांति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”

केशव प्रसाद मौर्य ने क्या कहा ? 

इस घटना को लेकर एक्स पोस्ट में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा, ”जनपद झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की दुर्घटना में कई शिशुओं के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है हादसे में घायल शिशुओं को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें और दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। ॐ शांति:।”

झांसी सीएमएस ने क्या कहा ? 

घटना के बारे में जानकारी देते हुए झांसी सीएमएस सचिन मेहर ने बताया कि महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू वॉर्ड में 54 बच्चे भर्ती थे। अचानक से आग लग गई, जिसे बुझाने की कोशिश की गई। लेकिन, ज्यादातर बच्चे ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे और आग तेजी से फैल गई। घटना शाम 5.30 बजे की है। 
यह भी पढ़ें

झांसी मेडिकल कालेज में दस नवजात शिशुओं की दर्दनाक मौत, भीषण आग में धोखा दे गया सेफ्टी अलार्म

फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां अभी भी घटनास्थल पर है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में लगे आग पर काबू पा लिया गया है। जानकारी के अनुसार इस घटना में अभी तक 40 से ज्यादा बच्चों का रेस्क्यू किया गया है। 

Hindi News / Jhansi / Jhansi Hospital Fire: काल के गाल में समाए घरों के चिराग, आग के चपेट में आने से 10 नवजात बच्चों की मौत, सिलसिलेवार पढ़े पूरी घटना   

ट्रेंडिंग वीडियो