ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई – आगरा मेमू, आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी मेमू 29 दिसंबर से 7 जनवरी तक निरस्त रहेगी। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी आगरा और आगरा – झांसी मेमू 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक निरस्त रहेंगी। झांसी-इटावा पैसेंजर 2 से 5 जनवरी तक निरस्त रहेंगी। इन गाड़ियों का रूट बदला रहेगा
विशाखापट्टनम – निजामुद्दीन 2 जनवरी को निर्धारित मार्ग बीना झांसी-
मथुरा के स्थान पर बीना रुठियाई सोगरिया- बयाना- मथुरा होते हुए निजामुद्दीन पहुंचेगी I ललितपुर, झांसी, ग्वालियर, मुरैना, आगरा कैंट और राजा की मंडी स्टेशनों पर नहीं आएगी। कन्याकुमारी निजामुद्दीन 1 जनवरी को निर्धारित मार्ग बीना- झांसी- मथुरा के स्थान पर बीना रुठियाई सोगरिया- बयाना मथुरा होते हुए संचालित होगी। झांसी और आगरा स्टेशनों पर ठहराव नहीं होगा।
बंगलूरू- नई दिल्ली 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक वाया बीना- रुठियाई- सोगरिया- बयाना मथुरा होते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी। झांसी, ग्वालियर और आगरा स्टेशनों पर ठहराव नहीं होगा। गाड़ी संख्या 19666 उदयपुर- खजुराहो 1 से 3 जनवरी तक उदयपुर से
आगरा तक संचालित होगी। गाड़ी संख्या 19665 खजुराहो उदयपुर दिनांक 3 से 5 जनवरी तक आगरा से प्रारंभ होकर उदयपुर तक जाएगी। यह गाड़ी आगरा से खजुराहो स्टेशनों के मध्य रद्द रहेगी।