scriptTrain News: यात्री ध्यान दें! रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, 5 ट्रेनों के बदले रूट, देखें लिस्ट | Train News Indian Railways canceled many trains changed routes for 5 trains | Patrika News
झांसी

Train News: यात्री ध्यान दें! रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, 5 ट्रेनों के बदले रूट, देखें लिस्ट

Train News: भारतीय रेलवे ने झांसी मंडल के स्टेशनों पर काम होने की वजह से कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। वहीं, कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। यहां देखें पूरी लिस्ट…

झांसीDec 28, 2024 / 09:42 am

Sanjana Singh

Train News

Train News

Train News: झांसी रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है। झांसी मंडल के सिथौली, आंतरी और सिथौली ए केबिन डाउन थर्ड लाइन पर कट एवं कनेक्शन का काम होगा, जिसकी वजह से कई यात्रियों का परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसके चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त, मार्ग परिवर्तित व शॉर्ट टर्मिनेट व रेगूलेट करने की घोषणा की है।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई – आगरा मेमू, आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी मेमू 29 दिसंबर से 7 जनवरी तक निरस्त रहेगी। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी आगरा और आगरा – झांसी मेमू 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक निरस्त रहेंगी। झांसी-इटावा पैसेंजर 2 से 5 जनवरी तक निरस्त रहेंगी। 
यह भी पढ़ें

तेजस के लेट होने पर रिफंड नहीं, अब मिलेगी 10 लाख रुपए की सुविधा!

इन गाड़ियों का रूट बदला रहेगा 

विशाखापट्टनम – निजामुद्दीन 2 जनवरी को निर्धारित मार्ग बीना झांसी- मथुरा के स्थान पर बीना रुठियाई सोगरिया- बयाना- मथुरा होते हुए निजामुद्दीन पहुंचेगी I ललितपुर, झांसी, ग्वालियर, मुरैना, आगरा कैंट और राजा की मंडी स्टेशनों पर नहीं आएगी। कन्याकुमारी निजामुद्दीन 1 जनवरी को निर्धारित मार्ग बीना- झांसी- मथुरा के स्थान पर बीना रुठियाई सोगरिया- बयाना मथुरा होते हुए संचालित होगी। झांसी और आगरा स्टेशनों पर ठहराव नहीं होगा।
बंगलूरू- नई दिल्ली 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक वाया बीना- रुठियाई- सोगरिया- बयाना मथुरा होते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी। झांसी, ग्वालियर और आगरा स्टेशनों पर ठहराव नहीं होगा। गाड़ी संख्या 19666 उदयपुर- खजुराहो 1 से 3 जनवरी तक उदयपुर से आगरा तक संचालित होगी। गाड़ी संख्या 19665 खजुराहो उदयपुर दिनांक 3 से 5 जनवरी तक आगरा से प्रारंभ होकर उदयपुर तक जाएगी। यह गाड़ी आगरा से खजुराहो स्टेशनों के मध्य रद्द रहेगी।

Hindi News / Jhansi / Train News: यात्री ध्यान दें! रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, 5 ट्रेनों के बदले रूट, देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो