आखिर सीमा हैदर क्यों नहीं जा सकती हैं महाकुंभ ?
सीमा हैदर खुद प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जाना चाहती हैं लेकिन गर्भवती होने के कारण वो नहीं जा सकती हैं। सीमा हैदर के पति सचिन के कहा कि हम दोनो महाकुंभ जाना चाहते हैं और प्रयागराज के महाकुंभ में दूध अर्पित करना चाहते हैं लेकिन मुझे सीमा की देखभाल करनी है इसलिए मैं नहीं जा सकता हूं।
सीमा के वकील ले जाएंगे दूध
ऐसे में सीमा के वकील एपी सिंह प्रयागराज जाएंगे और सीमा हैदर और सचिन की और से 51 लीटर दूध प्रयागराज के महाकुंभ में अर्पित करेंगे। सीमा हैदर ने दावा किया कि सचिन मीणा से शादी करने के बाद उन्होंने हिन्दू धर्म अपना लिया है और महाकुंभ को लेकर वो बहुत उत्त्साहित हैं। उन्होंने लोगों से महाकुंभ में जाने की अपील भी की है। अवैध तरीके से भारत आई थीं सीमा
सीमा हैदर मूलरूप से पकिस्तान की रहने वाली हैं। वो सचिन से ऑनलाइन प्यार होने के बाद नेपाल के रास्ते साल 2023 में अपने चार बच्चों को लेकर भारत आई थीं। उनके भारत आने के बाद सोशल मीडिया पर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी। वो सोशल मीडिया पर काफी शक्रिया रहती हैं।